रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रैंचाइजी ने अपने मार्की खिलाड़ी विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला किया है। कोहली को रिटेन करने का फैसला कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि फ्रैंचाइजी ने उनके इर्द-गिर्द एक बेहतरीन फैनबेस तैयार कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार फ्रैंचाइजी रजत पाटीदार को भी रिटेन कर सकती है।

IPL Retention 2025 LIVE Updates: Read Here

इस बीच, 2022 चैंपियन गुजरात टाइटंस ने भी अपने 5 रिटेंशन खिलाड़ियों को फाइनल कर दिया है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और राशिद खान फ्रैंचाइजी के साथ बने रहेंगे। साथ ही, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को अनकैप्ड कैटेगरी में रिटेन किया जाना तय है।

इसका मतलब है कि डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और केन विलियमसन जैसे बड़े नाम नीलामी पूल में जाने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के अगले साल होने वाले आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा-ऑक्शन होना है। इससे पहले 31 अक्टूबर को रिटेंशन की डेडलाइन है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों के लिए कोर टीम बनाने में रिटेंशन अहम भूमिका निभाएगी।

IPL 2025 Retention: ये हैं समय, दिन, लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग समेत आईपीएल मेगा ऑक्शन के रिटेंशन से जुड़े डिटेल्स

पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये

प्रत्येक फ्रैंचाइजी के पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये होंगे। आईपीएल 2025 की नीलामी के अंत तक एक टीम अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। यह मोटे तौर पर 31 अक्टूबर की समयसीमा से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करके या आगामी मेगा नीलामी में राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करके हासिल किया जा सकता है।

पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प

अगर कोई फ्रैंचाइजी आईपीएल 2025 नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुनती है, तो वे विभिन्न ब्रैकेट के तहत अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। कैप्ड खिलाड़ियों को 18 करोड़ रुपये से लेकर 11 करोड़ रुपये तक के तीन ब्रैकेट में बांटा गया है, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है।

RTM कार्ड

अगर कोई फ्रैंचाइजी 31 अक्टूबर को छह से कम खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुनती है, तो मेगा नीलामी में RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। कोई टीम अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने और छह RTM कार्ड के साथ मेगा नीलामी में उतरने का विकल्प भी चुन सकती है।