RCB 2026 Retained Players List Mens: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खिताब जीता था। रजत पाटीदार की कप्तानी में सूखा खत्म किया। आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। उसने जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल 2026 में टीम 8 खिलाड़ियों का स्लॉट भरने के लिए 16.4 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी।

आरसीबी के पर्स में बाकी रकम- 16.4 करोड़ रुपये।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, मोहित राठी।