IPL Retained Players 2026 KKR Team List: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया था। टीम नए कप्तान की तलाश में ऑक्शन में उतर सकती है। पिछले साल मेगा ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कैमरन ग्रीन को अपने साथ जोड़ने को देख सकती है। ऐसे में वेंकटेश अय्यर रिलीज हो सकते हैं। ऑक्शन में उन्हें कम रकम में फिर अपने साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा देखने वाली बात होगी कि आंद्रे रसेल औ सुनील नरेन को टीम अपने साथ जोड़े रखती है या नहीं।
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्खिया, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया।
