कोविड 19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अपना तय समय 29 मार्च से शुरू नहीं हो पाया। कोरोनावायरस का संक्रमण कम करने के लिए दुनिया के 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन हैं। भारत में भी इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। चूंकि बीसीसीआई ने अभी इसे रद्द नहीं किया है, ऐसे में फैंस को अब भी इसके शुरू होने की उम्मीद बनी हुई है। अब इसके विदेश में आयोजन को लेकर भी खबरें भी चल रही हैं।
आईपीएल (Indian Premier League) में कुछ नाम ऐसे हैं, जो अक्सर किन्हीं न किन्हीं कारणों से चर्चा में बने रहते हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं। आईपीएल के 12 साल के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने हैं। हालांकि, यह भी एक आश्चर्य है कि सबसे ज्यादा और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड एक ही टीम के नाम है। वह रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) है।
आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। पुणे वॉरियर्स के खिलाफ उस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंद पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। गेल की यह पारी आज भी आईपीएल का हाइएस्ट निजी स्कोर है। गेल की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। आरसीबी ने वह मैच 130 रन से जीता था। उस मैच में आरसीबी की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में थी। हालांकि, कोहली उस मैच में सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे।
आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है। 23 अप्रैल 2017 को ईडन गॉर्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हुए उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम 9.4 ओवर में महज 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी। केकेआर ने वह मैच 82 रन से जीता था। उस मैच में भी विराट कोहली ही आरसीबी की अगुआई कर रहे थे। वे उस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। उस मैच में केकेआर के नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस वोक्स, कॉलिन डीग्रैंडहोम ने 3-3 विकेट लिए थे। कूल्टर-नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

