पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अगले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से टकराव होगा। फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए दोनों लीग के शेड्यूल में टकराव से बचना मुश्किल है। पीएसएल 2025 के लिए आवंटित अस्थायी विंडो 7 अप्रैल से 20 मई है, जिस दौरान आईपीएल चलता है। इस साल आईपीएल 22 मार्च को शुरू हुआ और 26 मई को खत्म होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के कारण आईपीएल और पीएसएल ही नहीं यूएई के आईएलटी20 और साउथ अफ्रीका का एसए 20 पर भी असर पड़ेगा। ये दोनों लीग भी साल की शुरुआत में ही होती हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को आगामी सीजन के लिए पीएसएल के छह फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक की। पीसीबी ने बयान में कहा, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस इवेंट विंडो में आयोजित होने के कारण 2025 इवेंट के लिए इवेंट विंडो 7 अप्रैल – 20 मई होगी।”
पहली बार होगा आईपीएल और पीएसएल में टकराव
क्रिकबज के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी मैचों की मेजबानी करेंगे और प्रत्येक टीम घरेलू मैदान पर कम से कम पांच मैच खेलेंगी। बोर्ड ने कहा कि पीसीबी अतिरिक्त स्थानों की तलाश जारी रखेगा। उन्होंने कहा, “चार प्लेऑफ को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने का प्रस्ताव है।” ऐसा पहली बार होगा कि आईपीएल और पीएसएल की तारीखें टकराएंगी। हो सकता है कि लीग की दर्शकों की संख्या पर बिल्कुल असर न पड़े, लेकिन टकराव से विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर असर पड़ सकता है।
पहले नहीं हुआ टकराव
नौ साल पहले पीएसएल की शुरुआत के बाद से दोनों लीगों के टकराव से बचा गया है। पीएसएल इस साल 17 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित किया गया था, लेकिन अगले साल फरवरी-मार्च की विंडो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आवंटित की गई है, जो फरवरी के मध्य में शुरू होने वाली है। पीएसएल के लिए नई विंडो की तलाश की जानी थी, जिसे आईपीएल के बाद दूसरी सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी लीग माना जाता है।