इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सात बाकी रहते शीर्ष चार स्थान पक्के हो चुके थे। 18 सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी जल्दी प्लेऑफ की रेस समाप्त हो गई। लीग स्टेज में चार मैच अभी भी बचे हैं और प्लेऑफ की हिस्सा 4 टीमों को भिड़ना है। चारों के पास शीर्ष दो में जगह बनाने यानी क्वालिफायर-1 खेलने का मौका है। ऐसे में लीग स्टेज रोचक बना हुआ है। आइए जानते हैं क्वालिफायर-1 खेलने के लिए गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस को क्या करन होगा।

गुजरात को झटका दे सकती है चेन्नई

गुजरात टाइटंस की किस्मत खुद के हाथों में है और सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से टीम का शीर्ष स्थान पर कब्जा हो जाएगा। वह क्वालिफायर-1 में जगह बना लेगी। चन्नई से हारने पर काम खराब हो सकता है। 18 अंक पर बने रहने पर गुजरात शीर्ष दो से बाहर हो जाएगी अगर आरसीबी ने लखनऊ को हराकर 19 अंक हासिल कर लिया, क्योंकि पंजाब-मुंबई मैच का विजेता टाइटंस से आगे निकल जाएगा। पंजाब अंकों के आधार पर और मुंबई रनरेट के आधार पर।

दिल्ली से हारी पंजाब

पंजाब ने पिछले दो दिनों में टाइटंस और आरसीबी के बाद एक ऐसी टीम से हार का सामना किया, जो प्रतिस्पर्धा में नहीं थी। इससे उसे बड़ा झटका लगा। अगर वह सोमवार को मुंबई से जीतती है तो वह टॉप-2 में जगह बना सकती है,लेकिन इसके उसे सीएसके और एलएसजी से सहयोग की जरूरत होगी। पंजाब और आरसीबी दोनों के अंतिम मैच जीत लेने की स्थिति में रन रेट पर मामला आ जाएगा।। अगर पंजाब को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो वे शीर्ष दो में नहीं आ पाएगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

सनराइजर्स से हार के बाद आरसीबी की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदें अन्य परिणामों पर निर्भर हो गई हैं। यदि आरसीबी सीजन के अंतिम लीग मैच में लखनऊ को हरा देती है और 19 अंक तक पहुंच जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि गुजरात और पंजाब हार जाएं। अगर मुंबई जीतने पर पंजाब का रन रेट खराब हो जाए तो भी बात बन सकती है। लखनऊ से हारने पर आरसीबी को एलिमिनेटर खेलना होगा।

मुंबई इंडियंस

अपने पहले पांच मैचों में से चार हारने के बावजूद मुंबई अभी भी अपने असाधारण +1.292 रनरेट की बदौलत शीर्ष दो में जगह बनाने की दौड़ में है । शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए उन्हें सोमवार को पंजाब को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि टाइटंस या आरसीबी में से कोई एक टीम कम से कम एक अपना अंतिम मैच हारे।

पंजाब-दिल्ली मैच के बाद पॉइंट्स टेबल।