आईपीएल-10 में अभी तक 41 मैच खेले जा चुके हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगाकर दर्शकों का मन मोह रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इस वक्त ऑरेंज कैप किसके पास है और इस रेस में किन खिलाड़ियों के बीच ये कैप हासिल करने को लेकर होड़ लगी है। आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है। इस कैप के लिए बल्लेबाजों के बीच लगातार प्रतियोगिता चलती रहती है। हम आपको इस लिस्ट में शामिल उन पांच खिलाड़ियों के नाम यहां बताने जा रहे हैं।

1) डेविड वॉर्नर :– इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का। वॉर्नर फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें वह 489 रन बना चुके हैं। उनकी टीम फिलहाल चौथे पायदान पर चल रही है। वॉर्नर ने 134.75 के स्ट्राइक रेट के साथ अभी तक 23 छक्के लगाए हैं।

2) गौतम गंभीर :– कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर और इनके बीच इस वक्त ऑरेंज कैप को लेकर जंग छिड़ी हुई है। गंभीर 11 मैचों में 134.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह 4 छक्कों और 54 चौकों के साथ 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। केकेआर इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फिलहाल दूसरे पायदान पर है।

3) रॉबिन उथप्पा :– कप्तान गंभीर के बाद उन्हीं की टीम के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा तीसरे पायदान पर हैं। उथप्पा ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेलकर 384 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रहा है। उथप्पा ने 42.66 की औसत से 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।

4) शिखर धवन :– सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर धवन इस बार काफी बेहतरीन खेल रहे हैं। 10 मैचों में 170.66 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ वह 369 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें उनका टॉप स्कोर 77 रहा है।

5) राहुल त्रिपाठी :– 9 मैचों में 352 रन बना चुके राइजिंग पुणे सुपरजायंट के इस खिलाड़ी की बोली महज 10 लाख रुपए में लगी थी लेकिन पिछले मैच में त्रिपाठी ने नौ चौके और सात छक्के लगाकर सबको चौंका दिया था। त्रिपाठी का इस सीजन सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रहा है।