कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मंगलवार (29 जुलाई) को जानकारी दी कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित अब फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे नहीं रहेंगे। केकेआर ने एक्स पर कहा, “चंदू सर, हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” पंडित ने फ्रेंचाइजी को 2024 में अपना तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया, लेकिन पिछले सीजन में केकेआर की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बयान में कहा, “मिस्टर चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में अपने पद पर नहीं बने रहेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें केकेआर को 2024 में आईपीएल चैंपियनशिप तक ले जाना और एक मजबूत, फ्लैक्सिबल टीम बनाने में मदद करना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर गहरा प्रभाव डाला है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाने के बाद केकेआर के कोच बने

केकेआर ने अगस्त 2022 में चंद्रकांत पंडित को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया था। तब उन्होंने मध्य प्रदेश को अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया था। तब चंद्रकांत पंडित ने कहा था,”यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े खिलाड़ियों और अन्य लोगों से फैमिली कल्चर और यहां स्थापित सफलता की परंपरा के बारे में सुना है। मैं सहयोगी स्टाफ और टीम के खिलाड़ियों की गुणवत्ता को लेकर उत्साहित हूं और पूरी विनम्रता और सकारात्मक उम्मीदों के साथ इस अवसर का इंतजार कर रहा हूं।”

भरत अरुण से भी नाता तोड़ सकती है केकेआर

केकेआर के साथ चंद्रकांत पंडित के तीन साल के कार्यकाल के दौरान, फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह और हर्षित राणा सहित कई भारतीय खिलाड़ियों को तैयार किया, जबकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की। खबरों की मानें तो नाइट राइडर्स गेंदबाजी कोच भरत अरुण से भी नाता तोड़ने वाले हैं। अरुण 2022 में केकेआर से जुड़े थे और भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल का भरपूर अनुभव लेकर आए थे।