IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों को जमकर पैसे मिले तो वहीं कई खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा। इस बार की नीलामी में पहले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी निराश होना पड़ा जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। वहीं टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज उमेशय यादव को भी इस नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा।
उमेश यादव का बेस प्राइस 2 करोड़ था, लेकिन उनका नाम सामने आने के बाद किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं खेला। नीलामी के दूसरे दिन शुरुआत में उमरान मलिक नहीं बिके थे, लेकिन उनका नाम जब दोबारा लिया गया तब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख की बेस प्राइस पर खरीद लिया।
मोइन अली रहे अनसोल्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली को इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा। मोइन अली स्पिनर होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं और वो सीएसके के साथ पिछले सीजन में जुड़े हुए थे। मोइन अली पर सीएसके ने भी बोली नहीं लगाई और ये हैरान करने वाला रहा क्योंकि उनका प्रदर्शन इस टीम के लिए अच्छा रहा है। इस बार फिन एलन, डेवाल्ड ब्रेविस, बेन डकेट, जोस फिलिप, साई होप जैसे खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए।
इशांत शर्मा को गुजरात ने खरीदा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस नीलामी में 75 लाख की बेस प्राइस पर शामिल हुए थे। इशांत का नाम बोले जाने के बाद कुछ वक्त तक किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और ऐसा लग रहा था कि वो शायद नहीं बिक पाएंगे, लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस ने उनपर बोली लगा दी। गुजरात ने 75 लाख की ही बोली लगाई जो उनका बेस प्राइस था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें इस बार अपने साथ जोड़ना उचित नहीं समझा और अब अगले सीजन में इशांत शर्मा गुजरात टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।