IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में किया जाएगा। इस नीलामी के जरिए आरसीबी एक नई टीम बनाने की कोशिश करेगा। इस फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं।

इनमें से यश दयाल अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। अब आरसीबी के पास कुल 22 जगह खाली है जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी होंगे। यानी अगली नीलामी में आरसीबी 22 खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी और इस टीम के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये हैं।

किसी भी टीम में हर खिलाड़ी बड़ा चेहरा हो ऐसा नहीं होता, लेकिन कोई भी टीम बड़े चेहरों के बिना तैयार भी नहीं हो सकता है। फिलहाल आरसीबी के पास पड़े चेहरे के रूप में विराट कोहली और रजत पाटीदार हैं, लेकिन उन्हें अब जो 22 खिलाड़ी खरीदने हैं उनमें से कौन 5 बड़े नाम हो सकते हैं इसके बारे में बात करते हैं। इन खिलाड़ियों पर आरसीबी जरूर दांव लगाने की कोशिश करेगी साथ ही अपने साथ जोड़ने की भी कोशिश करेगी।

केएल राहुल

आरसीबी इस नीलामी में जिस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी उसमें पहला नाम केएल राहुल हो सकते हैं। आरसीबी के पास अपना कप्तान नहीं है साथ ही राहुल लोकल प्लेयर भी हैं ऐसे में वो इस टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था और वो नीलामी में हर फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। आरसीबी के कप्तान की तलाश है तो वो पंत के नाम पर दांव खेल सकते हैं। पंत के रूप में उन्हें एक कप्तान, विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज मिल जाएगा।

युजवेंद्र चहल

चहल को राजस्थान ने इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया था और ऐसे में आरसीबी अपने पुराने स्पिनर की तरफ रुख कर सकता है। चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। अगर वो फिर से इस फ्रेंचाइजी से जुड़ते हैं तो इस टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

कगिसो रबाडा

रबाडा बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव हो चुका है। रबाडा अगर इस टीम के साथ जुड़ते हैं तो इस टीम की तेज गेंदबाज आक्रामक गजब की हो सकती है। आरसीबी को अगर पहली बार खिताब जीतना है तो उन्हें रबाडा को भी टारगेट करना होगा।

ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट कमाल के गेंदबाज हैं और वो नीलामी में बिकने के लिए तैयार हैं। आरसीबी के पास बोल्ट के रूप में तेज गेंदबाज चुनने का अच्छा विकल्प है। अगर वो इस टीम से जुडते हैं तो आरसीबी की गेंदबाजी पैनी हो जाएगी।