IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा (सऊदी अरब) में होगा। भारतीय समय के मुताबिक दोनों दिन इस नीलामी की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। इस बार की नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हैं जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी शामिल हैं। वैसे तो इन सभी खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें जमी रहेंगी, लेकिन पंत को लेकर सबसे ज्यादा बातें की जा रही है कि वो किस टीम का हिस्सा बनेंगे।

पंत को चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगी CSK, MI, KKR

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के साथ-साथ कप्तानी मेटेरियल भी हैं और वो खास तौर पर उन टीमों के निशाने पर होंगे जिनके पास अभी कप्तान नहीं है। वैसे जरूरी नहीं है कि जिन टीमों के पास कप्तान नहीं हैं वही पंत को खरीदने की कोशिश करेंगे। अन्य टीमें भी उन पर दांव लगा सकती है क्योंकि पंत जैसे खिलाड़ी की जरूरत हर टीम को है। इस नीलामी में पंत को खरीदने में सबसे आगे पंजाब किंग्स और आरसीबी रहने वाली है जिनके पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं, लेकिन तीन टीमें ऐसी हैं जो उन्हें चाहकर भी नहीं खरीद पाएं।

कई पूर्व क्रिकेटरों के मुताबिक पंत की कीमत 25 करोड़ के पार जा सकती है और अगर ऐसा होता है तो सीएसके, मुंबई और केकेआर उन्हें खरीदने में नाकाम रहेंगे। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि उनके पर्स में अब ज्यादा पैसे बचे नहीं हैं। अगर ये तीनों टीमें पंत पर ही अपनी ज्यादा रकम खर्च कर देते हैं तो उनके पास अन्य खिलाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं बच पाएंगे और इन्हें अपनी टीम भी तैयार करनी है। सीएसके के पास अब 55 करोड़ तो वहीं केकेआर के पास 51 करोड़ रुपये बचे हैं जबकि मुंबई के पास 45 करोड़ रुपये हैं। हैदराबाद के पास 45 करोड़ है जबकि राजस्थान के पास 41 करोड़ रुपये हैं। इन दोनों टीमों के पास कप्तान है ऐसे में वो शायद ही पंत पर बोली लगाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएं।

आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास बची रकम

पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़
आरसीबी – 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़
गुजरात टाइटंस – 69 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
केकेआर- 51 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
हैदराबाद- 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़