IPL mega auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी के लिए फाइनल किए गए प्लेयर की सूची जारी हो गई है। 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इस बार आईपीएल की नीलामी अरब के जेद्दा में होगी और स्थानीय समय के मुताबिक इसकी शुरुआत दोपहर एक बजे से होगी जबकि भारतीय समय के मुताबिक ये दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी।
574 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
इस बार की नीलामी के लिए जिन 574 खिलाड़ियों को चुना गया है इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं। इसके अलावा इसमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इस बार हर टीमों को मिलाकर कुल 204 स्लॉट खाली होंगे जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट उपलब्ध होंगे। इस बार कुल 81 खिलाड़ियों ने खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। इस बार सबसे कम बेस प्राइस 30 लाख रुपये है और कुल 320 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण इस बेस प्राइस पर करवाया है।
पंत और श्रेयस को पहले सेट में मिली जगह
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में जगह मिली है, दोनों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। पहले सेट में शामिल अन्य खिलाड़ियों में जोस बटलर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क शामिल हैं। दूसरी ओर रिलीज किए गए खिलाड़ियों में एक और बड़ा नाम केएल राहुल को मार्की खिलाड़ियों के दूसरे सेट में रखा गया है। राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है और उन्हें मोहम्मद शमी, लियाम लिविंगस्टोन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज जैसे नामों के साथ इसी सेट में रखा गया है। इस नीलामी में जोफ्रा आर्चर और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे।