टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया। यह सीरीज विराट सेना के लिए कई मायनो में अहम रही। लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा केएल राहुल की हुई जिन्होंने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का जलवा दिखाया।
केएल राहुल ने इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन उससे ज्यादा चर्चा उनके माइंडसेट की रही। कभी उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया तो कभी तीन तो कभी 5 नंबर पर। लेकिन, केएल राहुल ने अपना दम दिखाया। उनकी इस बल्लेबाजी को देखकर उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी उनके मजे लिए हैं।
तीन मैचों की इस सीरीज में केएल राहुल को तीन अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसके साथ ही ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में भी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। उनके बल्लेबाजी क्रम में हो रहे लगातार बदलाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर काफी वीडियो पोस्ट हो रहे हैं। इसी बीच किंग्स इलेवन पंजाब ने भी केएल राहुल के लिए एक वीडियो शेयर किया।
KL Rahul, aap purush hi nahi, mahapurush ho! #SaddaPunjab #INDvAUS https://t.co/mXJ8QqU3bu
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) January 19, 2020
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंदाज अपना-अपना फिल्म का एक सीन है जहां परेश रावल को सलमान-आमिर कभी आगे बैठा रहे हैं तो कभी बाइक के बीच में बैठने के लिए कह रहे तो कभी पीछे। इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाब ने लिखा कि केएल राहुल आप पुरुष ही नहीं महापुरुष हैं। यह इस फिल्म का एक मशहूर डॉयलाग भी है, जो आमिर खान का तकियाकलाम है।
इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने 119 तो विराट कोहली ने 89 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है। अब भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड का है और इसका आगाज 24 जनवरी से हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।