इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2016 और 2017 के अगले दो सीजन के लिए दो निलंबित टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के पांच-पांच खिलाड़ियों को दो नई टीमों द्वारा रिटेन करने की अनुमति दे दी गई है।
चेन्नई और राजस्थान के निलंबन के कारण अगले दो सीजन के लिए दो नई टीमों को आना है और ये नई टीमें चेन्नई और राजस्थान के खिलाड़ियों में से दस के ड्राफ्ट में से पांच-पांच खिलाड़ियों को चुन सकेंगी जबकि बाकी 40 खिलाड़ी नीलामी में उतारे जाएंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई और भारतीय वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को लेने के लिए दोनों टीमें कितना जोर लगाएंगी। इससे यह तय हो गया है कि धौनी, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और शेन वाटसन सहित दस बड़े खिलाड़ी नीलामी से दूर रहेंगे।
50 खिलाड़ियों के पूल में से इन दस खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के जरिए चुना जाएगा जबकि बाकी नीलामी में उतरेंगे। चार भारतीय खिलाड़ियों को चुनने का मूल नियम दो नई टीमों के लिए भी लागू रहेगा।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल में छह फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक में उन्हें सूचित किया था कि अगले दो सीजन के लिए दो नई टीमों की बोली 9 नवंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद लगाई जाएगी।
बैठक में ठाकुर, शुक्ला और आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक की चर्चा के मुताबिक दिसंबर के मध्य तक दो नयी टीमें सामने आ जाएंगी और मौजूदा छह फ्रेंचाइजी के शहरों को छोड़कर देश के बाकी शहर दो नई टीमों को खरीदने के लिए दावेदारी कर सकते है।
यह माना जा रहा है कि चेन्नई और राजस्थान दो नई टीमों के लिए पसंदीदा बेस है क्योंकि इन दोनों जगहों पर उनके समर्थक हैं जिससे नई टीमों को अपनी पहचान बनाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।