इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दुनिया में अगर कभी ऐसा पल आए जब सभी खिलाड़ियों को फिर से नीलामी में उतारा जाए, तो कौन सा भारतीय सुपरस्टार सबसे ऊंची बोली लगाएगा? यही सवाल हाल ही में क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना। इसी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद कैफ ने बताया कि अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह तीनों को एक काल्पनिक नीलामी में रिलीज कर दिया जाए तो इनमें से किसे सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी।

मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘इन तीनों में से, जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। जसप्रीत बुमराह को बहुत पैसा मिलेगा, क्योंकि उनके जैसा गेंदबाज पीढ़ी में एक बार आता है। वह अपनी टीम के लिए जिस तरह का काम करते हैं, वह बेमिसाल है। विराट बल्लेबाज हैं, हो सकता है आपको उनके जैसे और भी मिल जाएं, लेकिन विराट ब्रांड हैं, यह सिलसिला जारी है। आजकल, विराट ब्रांड का बहुत महत्व है।’

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा, टी20 टूर्नामेंट में भी कर सकते हैं वापसी

मोहम्मद कैफ ने IPL फ्रेंचाइजी के रवैये पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘देखिए, जो भी फ्रेंचाइजी आईपीएल में शामिल होती है या कोई टीम खरीदती है, वह व्यापार करने आती है। उन्होंने पैसा लगाया है, इसलिए वे पैसा कमाना चाहते हैं। यह आसान है। वे यहां किसी पर अहसान करने या खिलाड़ियों को निखारने नहीं आए हैं। यह सब बकवास है। वे यहां व्यापार करने आए हैं।’

Ashes 2025-26 Schedule: 133 साल का रोमांचक इतिहास, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड किसका पलड़ा भारी? देखें पूरा शेड्यूल

मोहम्मद कैफ ने बताया, ‘इस वजह से विराट ब्रांड का बहुत महत्व है और यही वजह है कि फ्रेंचाइजी उन्हें चाहती है। उनके लोग कोहली को अपने साथ रखना पसंद करेंगे, लेकिन अगर आप पूछें कि उनमें से सबसे बड़ा मैच विनर कौन है, तो मैं बुमराह को विराट से कहीं आगे रखूंगा।’

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वैल्यू

विराट कोहली का नाम सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है। उनकी ब्रांड वैल्यू भारत ही नहीं, दुनिया भर में है। सोशल मीडिया फॉलोइंग, स्पॉन्सरशिप और फैन एंगेजमेंट के मामले में विराट अब भी सबसे आगे हैं। वहीं, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बताता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को किसी भी टीम के लिए ‘लीडरशिप पैकेज’ माना जाएगा।

क्या चीज जसप्रीत बुमराह को खास बनाती है?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन टैट ने जसप्रीत बुमराह के विशेष कौशल पर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए कहा, ‘जसप्रीत बुमराह में स्विंग, सीम और वैरिएशन करने की क्षमता है। उनका एक्शन जिस तरह का है, उनकी कलाई गेंद को कई गेंदबाजों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा घुमा सकती है। वह गेंद को कई बार और दोनों तरफ आकार दे सकते हैं। सही विकेट पर, वह सीम मूवमेंट भी हासिल कर सकते हैं, इसलिए वह एक बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं और उनकी बाउंसर वाकई अच्छी है।’