शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के शानदार डेब्यू सीजन में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में एक महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेलकर टीम को खिताब हासिल करने में मदद की था। अब फ्रेंचाइजी के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। कयास लगाया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम ने दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज को रिलीज कर दिया है।

गुजरात टाइटंस ने ट्वीट करके कहा, ” यह सफर काफी यादगार रहा है। हम आपको भविष्य के प्रयासों लिए शुभकामनाएं देते हैं।” गिल ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया और हार्ट औरगले मिलने वाली इमोजी के साथ रिप्लाई किया। 23 साल के इस खिलाड़ी ने 2022 में गुजरात को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के ओपनर ने शीर्ष क्रम में लगातार रन बनाए। वह एक छोर से एंकर की भूमिका निभाते थे और ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया को अपना स्वाभिवक खेल खेलने में मदद मिलती थी।

आईपीएल 2022 में गिल ने 16 मैचों में 34.50 के औसत और 132.33 के स्ट्राइक-रेट से कुल 483 रन बनाए। वह गुजरात की ओर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ फाइनल मैच में छक्का लगाकर गुजरात को खिताब दिलाया था।

आईपीएल 2021 तक गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते थे

आईपीएल 2021 तक गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते थे। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने साथ 8 करोड़ में जोड़ा था। टीम ने इसके अलावा हार्दिक पांड्या और राशिद खान को भी अपने साथ जोड़ा था। गुजरात टाइटंस और गिल की राहें जुदा होंगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

2023 आईपीएल से पहले होगा मिनी ऑक्शन

बता दें कि आईपीएल के 2023 सीजन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुलेगी। इसके बाद फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों का नाम देंगी, जिन्हें वह 16 वें सत्र से पहले रिलीज करना चाह रही हैं। 2023 आईपीएल से पहले मिनी ऑक्शन की तारीख की घोषणा की जानी बाकी है। पिछले साल लीग में गुजरात टाइटंस के अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम भी जुड़ी थी। केएल राहुल की अगुआई वाली टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही थी।