मुंबई इंडियंस को शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है। मैच के दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के गेंदबाज साई किशोर से भिड़ गए। दोनों के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
एक-दूसरे को घूरते रहे हार्दिक और साई किशोर
मुंबई के सामने 197 का लक्ष्य था और टीम अच्छी स्थिति में नहीं थी। इसके बाद साई किशोर 15वां ओवर लेकर आए। उस समय हार्दिक पंड्या स्ट्राइक पर थे। पहली दो गेंदों पर एक भी रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर हार्दिक ने चौका जमाया। अगली गेंद पर केवल दो रन आए। हार्दिक रन पूरा करने के बाद क्रीज के बीच में आए और साई किशोर को घूरने लगे। किशोर भी पीछे नहीं हटे और 10 सेकंड तक दोनों एक-दूसरे को घूरते रहे। इस दौरान मैदान पर शोर बढ़ गया।
इसके बाद हार्दिक पंड्या वापस गए और उन्होंने कुछ कहते हुए हाथ से साई किशोर को जाने का इशारा किया। यूजर्स ने दावा किया है कि हार्दिक ने इस दौरान साई किशोर को गाली दी थी। मैच के बाच साई किशोर से इस घटना को लेकर सवाल किया गया।
साई किशोर ने हार्दिक को बताया दोस्त
साई ने कहा, ‘वह (हार्दिक पंड्या) मेरा अच्छा दोस्त है, मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए। मैदान के अंदर, कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो सकता है लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं, मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए।’ मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे मिल रहे थे तो इस दौरान हार्दिक पंड्या ने साई किशोर को गले से लगाया
