लंदन टाइम्स ने कुछ दिनों पहले रिपोर्ट किया था कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने इंग्लैंड के छह प्रमुख क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सालभर टी20 लीग खेलने के लिए 50 लाख पाउंड (51 करोड़ रुपये) तक के अनुबंध की पेशकश की है। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा का मानना है कि जोस बटलर और सैम करन उन खिलाड़ियों में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी का अनुबंध लेंगे और देश के ऊपर क्लब क्रिकेट को चुनेंगे।

बोपारा ने बताया कि उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस (MI)से खेलने के लिए ऑफर दिया, जिसे उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए ठुकरा दिया था। बाद में उन्हें इंग्लैंड की टीम में भी नहीं चुना गया। उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा, ” यह होना ही था। काउंटी सर्किट और क्रिकेट जगत में इसे लेकर चर्चा है। ऐसा होना ही था, खासकर दुनियाभर में आईपीएल टीमों के पांव पसारने के बाद। दक्षिण अफ्रीका के लीग और अमेरिका मेजर लीग में वे आ गए हैं। सीपीएल में पहले से ही उनकी टीमें क हैं, ताकि वे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को शामिल कर सकें। वह शुरुआत थी।”

जोस बटलर और सैम करन को लेकर बड़ा बयान

रवि बोपारा ने आगे कहा, “मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। मुझे यकीन है कि जोस बटलर और सैम करन उस चर्चा का हिस्सा होंगे। वे दोनों निश्चित रूप से चर्चा का हिस्सा होंगे।” बोपारा ने कहा कि यह ऑफर संन्यास के करीब और इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू करने वाले क्रिकेटर दोनों को लुभाएगा। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों के लिए कमाई के बारे में सोचना एक वास्तविक बात है। यदि वे 3 साल या 5 साल के लंबे अनुबंध के बारे में सोच रहे हैं, तो खिलाड़ियों के लिए यह एक गंभीर मुद्दा है। अगर उनमें से किसा इंग्लैंड का करियर खत्म हो रहा है, तो आप सोच रहे होंगे कि आपके इंग्लैंड के लिए करियर केवल 2-3 साल का बचा है, आप सोच सकते हैं कि यह मेरे लिए बेहतर है। “

कोई गारंटी नहीं कि आप 5-10 साल इंग्लैंड के लिए खेलेंगे

बोपारा ने इंग्लैंड में एक युवा क्रिकेटर के दृष्टिकोण से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, “अगर आप इंग्लैंड में अपना करियर अभी शुरू कर रहे हैं, तो यह एक गंभीर दुविधा है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप 5-10 साल इंग्लैंड के लिए खेलेंगे। यदि आप अच्छा खेल रहे हैं, तो वे आपको चुन सकते हैं, लेकिन इसके साथ आपके सामने 4 साल के 5 साल के अनुबंध की गारंटी होगी। यह मुश्किल बात होगी।”

सचिन तेंदुलकर का आया था फोन

बोपारा से पूछा गया कि अगर वह इंग्लैंड में खेल रहे होते तो क्या करते अगर उन्हें इस तरह के अनुबंध की पेशकश की जाती । उन्होंने अपने जवाब को विस्तार से बताने के लिए खुद के साथ हुई घटना का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ” मुझे मुंबई इंडियंस से ऑफर मिला था । मेरे पास खुद महान सचिन तेंदुलकर का फोन आया था, क्या आप यहां आकर मुंबई के लिए खेल सकते हैं? रिप्लेसमेंट के लिए बात हुई थी। मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा था और इंग्लैंड की टीम में चुने जाने को लेकर अगर मगर की स्थिति थी।”

एंडी फ्लावर से बात करने के बाद ऑफर ठुकराया

बोपारा ने आगे बताया, “मुझे उनका फोन आया। मैंने ग्राहम गूच से कहा कि मुझे मुंबई इंडियंस से यह फोन आया है और उन्होंने कहा कि, आपको निर्णय लेना है। क्या आप टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर आपक टेस्ट के लिए चुना जाना चाहते हैं तो आपको काउंटी क्रिकेट खेलना होगा। मैंने फिर एंडी फ्लावर से बात की। उन्होंने कहा कि अगर आप आईपीएल में जाते हैं, तो आपको लेकर टेस्ट क्रिकेट में विचार नहीं किया जाएगा। फिर मैंने ऑफर ठुकरा दिया।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Chennai Super Kings Team 2023 Players List
Gujarat Titans Team 2023 Players List
Punjab Kings Team 2023 Players List
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List
Lucknow Super Giants Team 2023 Players List
Delhi Capitals Team 2023 Players List
Sunrisers Hyderabad Team 2023 Players List
Rajasthan Royals Team 2023 Players List
Royal Challengers Bangalore Team 2023 Players List
Mumbai Indians Team 2023 Players List

आईपीएल अनुबंध और इंग्लैंड के लिए खेलने दोनों से चूका

बोपारा ने यह भी बताया, “मैंने उनसे (तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस) कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, लेकिन मुझे टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं चुना गया। मैं आईपीएल अनुबंध और इंग्लैंड के लिए खेलने दोनों से चूक गया। यह काफी कड़वा था। वफादारी की मुझे सजा मिली। मैंने मान लिया कि सबकुछ सिर्फ एक व्यवसाय है। आप खुद को दूसरे लोगों के भरोसे नहीं छोड़ सकते। बेहतर होगा कि आप कॉन्ट्रैक्ट ले लें। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको इंग्लैंड के लिए चुना जाएगा। यदि आप मुझसे अभी पूछते हैं, तो 100% मैं ऑफर स्वीकार लूंगा। कागज कहां है? मैं इस पर अभी हस्ताक्षर करूंगा।”