बांग्लादेश ने 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। हालांकि, अब दूसरे टेस्ट में उसकी हालत खस्ता है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर 9 जनवरी 2022 से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 128.5 ओवर में 6 विकेट पर 521 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
साथ ही दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 126 रन पर समेट दी। बांग्लादेश की ओर से यासिर अली (55 रन) और नूरुल हसन (41 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने 395 रन की लीड हासिल की। बांग्लादेश की इस खस्ता हालत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जैमिसन की अहम भूमिका रही।
आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे ट्रेंट बोल्ट ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। वह न्यूजीलैंड की ओर से 300 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
ट्रेंट बोल्ट से आगे रिचर्ड हेडली और टिम साउदी हैं। रिचर्ड हेडली ने अपने करियर के दौरान 431 विकेट लिए थे। टिम साउदी के टेस्ट विकेटों की संख्या 328 है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में साउदी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। काइल जैमिसन ने 32 रन देकर 2 विकेट झटके।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने अपनी सेंचुरी को दोहरे शतक में तब्दील किया। वहीं, डेवोन कॉनवे दूसरे दिन की पहली गेंद पर अपना शतक पूरा किया। लाथम 252 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 373 गेंद की पारी के दौरान 34 चौके और 2 छक्के लगाए।
डेवोन कॉनवे ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 166 गेंद में 109 रन बनाए। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल नाबाद 57 रन बनाए। ब्लंडेल का अर्धशतक पूरा होने के 5 गेंद बाद में लाथम ने पारी घोषित कर दी।
इससे पहले लॉथम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। टॉम लाथम बतौर टेस्ट ओपनर सबसे ज्यादा बार 250+ रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबपर पर पहुंच गए। पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं।
वीरेंद्र सहवान ने अपने करियर के दौरान ऐसा 4 बार किया था। उनके बाद एलिस्टियर कुक, क्रिस गेल, डेविड वार्नर, ग्रीम स्मिथ, सनत जयसूर्या और टॉम लाथम हैं। इन सभी ने 2-2 बार ऐसा किया है।
लाथम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे कीवी कप्तान बने। उन्होंने केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा। विलियमसन का बतौर टेस्ट कप्तान हाइएस्ट स्कोर 251 रन है। लाथम से पहले ब्रेंडन मैकुलम (302 रन), मार्टिन क्रो (299 रन) और स्टीफेन फ्लेमिंग (274 रन) हैं।
टॉम लाथम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के 7वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले ब्रेंडन मैकुलम और केन विलियमसन 4-4, स्टीफेन फ्लेमिंग और रोस टेलर 3-3, जबकि मैथ्यू सिनक्लेयर और ग्लेन टर्नर 2-2 दोहरे शतक लगा चुके हैं। हालांकि, वह बतौर ओपनर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपना 4 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।