अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर्स की फेहरिस्त में शामिल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से इंडियन प्रीमियर लीग में एक ‘असंभव’ काल्पनिक परिदृश्य को लेकर सवाल पूछे गये। उनसे पूछा गया कि यदि एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक को ही टीम में रखना होता तो आप किसे खिलाना चाहेंगे, किसे बेचना चाहेंगे और किसे बेंच पर बैठना पसंद करेंगे?
cricket.com/tv के पॉडकॉस्ट पर माइकल वॉन के लिए यह सवाल का जवाब देना कतई आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी पसंद बताने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। माइकल वॉन ने कहा, ‘मैं एमएस धोनी को खिलाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनसे बेहतर रहा है।’ यह बताने पर कि विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं, माइकल वॉन ने कहा, ‘एमएस एक कप्तान हैं। वह खेल रहे हैं।’ माइकल वॉन ने खिलाड़ियों के आईपीएल रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला लिया।
माइकल वॉन ने कहा, ‘दूसरी बात क्या थी? बेचना? मैं विराट को छुटकारा पाना चाहूंगा। मैं उनको इसलिए बेच दूंगा क्योंकि उन्होंने कभी आईपीएल नहीं जीता है। रोहित छह बार विजेता है। एमएस कितने बार? पाँच! तो मैं एमएस को खिला रहा हूं। मैं विराट को बेच रहा हूं। तीसरी बात क्या थी? हां, तो रोहित एमएस के लिए मेरा विकल्प है।
विराट को बेचने से अच्छी खासी रकम मिलेगी: माइकल वॉन
माइकल वॉन ने इस निर्णय के संभावित वित्तीय लाभों की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं उनको (विराट) बेचकर अच्छी खासी नकदी हासिल कर सकता हूं। वह बहुत बड़ी रकम में दूसरी किसी टीम में चला जाएगा। यह अच्छा बिजनेस है।’ जवाब सुनने के बाद एंकर ने हंसते हुए कहा, ‘आपके तुरंत ही 50 हजार फॉलोवर्स कम हो जाएंगे।’
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी जताई माइकल वॉन से सहमति
खास यह है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट भी माइकल वॉन से सहमत थे। हालांकि, उन्होंने इस विकल्प की कठिनाई को स्वीकार किया। एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘यह (माइकल वॉन द्वारा) अच्छी तरह से सोचा गया है। अप्रासंगिक बातें पूछ रहे हैं। यह सभी के लिए कठिन है, लेकिन यह एक मैनेजर का काम है, है न?’