Indian Premier League Auction 2025: भारत के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी हेमंग बदानी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच (Head Coach) बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ में भूमिका के लिए चर्चा में है। कुछ सप्ताह पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को मुख्य कोच के रूप में उनकी उपलब्धता संबंधी समस्याओं के कारण हटा दिया था। रिकीं पोटिंग 2018 से टीम के साथ थे।

आईपीएल के एक सूत्र के हवाले से पीटीआई ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट गुणवत्तापूर्ण घरेलू कोचों की तलाश कर रहा है और हेमंग और मुनाफ के नाम सामने आए हैं। अंतिम निर्णय अभी लिया जाना है, लेकिन मुनाफ के मामले में यह गेंदबाजी कोच की नौकरी हो सकती है।’

खबर के मुताबिक, अन्य फ्रेंचाइजी की तरह दिल्ली कैपिटल्स भी तीन खिलाड़ियों कप्तान ऋषभ पंत (18 करोड़), ऑलराउंडर अक्षर पटेल (14 करोड़ रुपये) और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (11 करोड़ रुपये) को रिटेन करने का विकल्प चुन सकती है। चूंकि 5 रिटेंशन की कीमत 75 करोड़ रुपये होगी, इसलिए यदि कीमत टीम के बजट के भीतर रहती है तो जेक-फ्रेजर मैकगर्क और साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को राइट टू मैच (RTM) कार्ड के साथ चुना जा सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं हेमंग बदानी

हेमंग बदानी इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद में ब्रायन लारा के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अगर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में हेड कोच का दायित्व मिलता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ा ब्रेक होगा। तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज ने 2001-2004 के बीच 4 टेस्ट और 40 वनडे खेले, जिसमें 2001 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे शतक उनके करियर का मुख्य आकर्षण रहा था। हेमंग बदानी ने अपने करियर में 121 फर्स्ट क्लास मैच में 45.97 के औसत से 6758 और 148 लिस्ट ए मुकाबलों में 40.11 के औसत से 4212 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने 18 टी20 मैच में 25.76 के औसत से 335 रन बनाये थे।

सिर्फ एक बार IPL Final खेली है दिल्ली कैपिटल्स

हेमंग बदानी से उम्मीद की जाएगी कि वह दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाएं, जो 2008 में आईपीएल लीग की शुरुआत के बाद से टीम को नहीं मिल पाया है। दिल्ली कैपिटल्स (श्रेयस अय्यर की अगुआई में आईपीएल 2020 में) केवल एक बार फाइनल में पहुंची है। तब वह फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई थी।