IPL 2025 Auction, Purse, RTMs, Slots Remaining for all 10 Teams After Money Spent on Day 1: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के पहले दिन 10 टीमों ने अपने-अपने लिए खिलाड़ियों को खरीदना शुरू किया। कुछ टीमों ने रिकॉर्ड बोली लगाई तो कुछ को दूसरे दिन का इंतजार है। पहले दिन मार्की सेट समेत कई बड़े खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगी जिसमें से कई कप्तानी के भी दावेदार माने जा रहे हैं। पहले दिन बड़ी रकम खर्च करने के बाद अब ज्यादातर टीमों के पास कम ही पैसा है बचा है जिसमें उन्हें टीम बची हुई जगहें भरनी है।

सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत गुजरात टाइटंस को हैं। वहीं सबसे ज्यादा पैसा फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास है। जानिए दूसरे दिन किस टीम के पर्स में है कितना पैसा, किस टीम के पास है कितनी खिलाड़ियों की जगह।

टीमखर्च किया गया पैसापर्स में बचा पैसाटीम में बची जगह
मुंबई इंडियंस18.90 करोड़26.10 करोड़9
कोलकाता नाइट राइडर्स40.95 करोड़10.05 करोड़12
चेन्नई सुपर किंग्स39.4 करोड़15.60 करोड़12
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु52.35 करोड़30.65 करोड़9
सनराइजर्स हैदराबाद39.85 करोड़5.15 करोड़13
लखनऊ सुपर जायंट्स54.15 करोड़14.85 करोड़12
पंजाब किंग्स88 करोड़22.50 करोड़12
राजस्थान रॉयल्स23.65 करोड़17.35 करोड़11
दिल्ली कैपिटल्स59.20 करोड़13.80 करोड़13
गुजरात टाइटंस51.50 करोड़17.50 करोड़14