IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी में तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को इस सीजन में गुजरात टाइटंस का सहारा मिला है। शाहरुख खान पिछले तीन सीजन से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। हालांकि शाहरुख खान को पिछले सीजन के मुकाबले कम प्राइस मिला, लेकिन वह बिक गए और इस बार उन्हें जो पैसे मिले उसे बुरा नहीं कहा जा सकता है। शाहरुख खान को आईपीएल के इस सीजन के लिए 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ 40 लाख रुपये देकर खरीदा।
शाहरुख खान को मिला गुजरात का सहारा
शाहरुख खान का बेस प्राइस इस सीजन के लिए 40 लाख रुपये था और गुजरात की टीम ने उनके लिए जमकर बोली लगाई और बाजी मारते हुए 7 करोड़ 40 लाख रुपये देकर खरीदा। शाहरुख खान इससे पहले साल 2021 से लेकर 2023 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा था। पंजाब की टीम ने उन्हें साल 2021 में 5.25 करोड़ में खरीदा था और इसके बाद वह इस टीम के साथ 2022 और 2023 में 9 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने 9 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया, लेकिन अच्छे दाम पर बिकने में सफल रहे।
शाहरुख खान का आईपीएल करियर
शाहरुख खान ने आईपीएल में अब तक पिछले तीन सीजन में 33 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 134.81 की औसत के साथ 426 रन बनाए हैं। इस लीग में वह अब तक एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं और बेस्ट स्कोर उनका 47 रन रहा है। शाहरुख खाम निचले क्रम के बल्लेबाज हैं और इस पोजिशन पर तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं। वहीं इनके टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 83 मैचों में 133.52 की औसत के साथ 928 रन बनाए हैं। शाहरुख खान ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं और टी20 में वह 83 मैचों में 3 विकेट भी ले चुके हैं।
