IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा और अब इस टीम के पर्स में कुल 2.85 करोड़ रुपये शेष बचे हैं। इस नीलामी के पास आरसीबी की टीम ने कुल 25 खिलाड़ी हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 है।

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में आरीसीब ने जिस 6 खिलाड़ियों को खरीदा उसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ सबसे महंगे रहे। अल्जारी जोसेफ मुख्य तौर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

अल्जारी जोसेफ रहे सबसे महंगे

आरसीबी ने इस सीजन के लिए हुई नीलामी में अल्जारी जोसेफ को सबसे महंगा खरीदा और उनके लिए 11.50 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए इस टीम ने 5 करोड़ रुपये की बोली लगाई। आरसीबी ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया जबकि टॉम कुर्रन के लिए इस टीम ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान को उनके बेस प्राइस 20-20 लाख रुपये में खरीदा।

आईपीएल 2024 की नीलामी में खरीदे गए आरसीबी के खिलाड़ी

अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये)
यश दयाल (5 करोड़ रुपये)
टॉम कुर्रन (1.5 करोड़ रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये)
स्वप्निल सिंह (20 रुपये लाख)
सौरव चौहान (20 लाख रुपये)

आरीसीबी ने बेशक इस बार 6 खिलाड़ियों को खरीदा, लेकिन उनकी टीम की बल्लेबाजी अब भी ज्यादा मजबूत नजर नहीं आती है। इस टीम के पास डुप्लेसिस, मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार के बाद बल्लेबाज के रूप में कोई बड़ा नाम नजर नहीं आता है तो वहीं गेंदबाजों की बात करें तो सिराज, फर्ग्यूसन जैसे नाम इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

आरसीबी की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।