IPL Auction 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 साल के युवा अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर जमकर बोली लगाई और 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा। समीर रिजवी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और और वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।

मेरठ, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले समीर के पास अभी ज्यादा टी20 क्रिकेट मैच खेलने का अनुभव नहीं है। यही नहीं घरेलू स्तर पर भी उन्होंने ज्यादा फर्स्ट क्लास या फिर लिस्ट ए मैच भी नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें उन्होंने प्रभावित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और वह भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देखे जा रहे हैं।

समीर रिजवी का धरेलू क्रिकेट करियर

समीर रिजवी ने हाल ही में घरेलू स्तर पर खेले गए लिस्ट ए मैचों में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है साथ ही इससे पहले घरेलू टी20 मुकाबलों में भी उन्होंने एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान कायम की थी। 20 साल का यह युवा खिलाड़ी मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करता है और तेज गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने घरेलू स्तर पर अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए थे।

समीर के लिस्ट ए क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 29.28 की औसत के साथ 205 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 61 रन रहा है। वहीं उनके टी20 करियर की बात करें तो यहां पर उनका प्रदर्शन सिर्फ 11 मैचों में भी अच्छा रहा है। उन्होंने इन मैचों में 49.16 की औसत और 134.70 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 295 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा है। समीर मध्यक्रम में सीएसके लिए अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।