आईपीएल 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में एक बड़े पर्स के साथ उतरने वाली है। पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी इस टीम के मास्टरमाइंड है महेंद्र सिंह धोनी। चाहे मैदान के अंदर हो या ऑक्शन टेबल पर, चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर चीजें धोनी के दिमाग से चलती हैं। इस बार धोनी की नजरें कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर होंगी जो कि रिटेंशन विंडो के बाद उनकी टीम में खाली हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन विंडो खत्म होने से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी और 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के पर्स में अब 31.60 करोड़ रुपए बचे हैं। धोनी के पास अपने मनपसंद खिलाड़ियों को चुनने के लिए काफी पैसा है। टीम के पास 6 खिलाड़ियों की जगह है जिसमें तीन विदेशी खिलाड़ी भी हो सकते हैं।

पर्सस्लॉटविदेशी स्लॉटरिटेन खिलाड़ी
31.60 करोड़ रुपए6319

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

धोनी की सबसे पहली जरूरत है अंबाती रायुडू की रिप्लेसमेंट ढूंढना। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले साल संन्यास ले लिया था। ट्रेडिंग विंडो में भी चेन्नई की यह खोज पूरी नहीं हो सकी। अब ऑक्शन में वह इस कमी को पूरा करने चाहेंगे। इसके लिए उनके पास कुछ अच्छे विकल्प भी हैं।

टीम इस जगह के लिए पंजाब किंग्स के शाहरुख खान पर दांव लगा सकती है। उन्होंने पिछले आईपीएल में भी यह उनपर बोली लगाई थी। घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लोकप्रिय हुए शाहरुख खान अच्छे विकल्प होंगे। उनके अलावा अनुभवी करुण नायर भी एक विकल्प हैं जिनके नाम आईपएल में 1496 रन है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके सरफराज खान भी घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर इस जगह के दावेदार नजर आते हैं।

विदेशी ऑलराउंडर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि स्टोक्स इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होने वाले थे और इस वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया।

स्टोक्स की रिप्लेसमेंट के लिए टीम के पास पैट कमिंस के तौर पर एक अच्छा विकल्प है। कमिंस ने 42 मैचों में न सिर्फ 45 विकेट लिए हैं बल्कि 379 रन भी बनाए हैं। अफगानिस्तान के अजमातुल्लाह ओमरजई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है जिससे वह इस साल पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। माइकल ब्रेसवेल भी चेन्नई के लिए विदेशी ऑलराउंडर के तौर पर अच्छे ऑप्शन हैं।

रिटेन किए गए खिलाड़ी – एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे,प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मतीशा पथिराना, शेख रशीद, डेवोन कॉनवे, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, मिचेल सैंटनर, शिवम दूबे, दीपक चाहर, निशांत सिंधू, अजय मंडल, राज्यवर्धन हैंगरगेकर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी,