IPL Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) 23 दिसंबर को होना है। कोच्चि में शुक्रवार को 405 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। इनमें से 273 भारतीय और 132 विदेशी क्रिकेटर्स हैं। 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं। ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कई बड़े नाम अनसोल्ड रह गए थे। इनमें अमित मिश्रा (Amit Sharma), इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और पीयूष चावला (Piyush Chawla) शामिल हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी या नहीं?
अमित मिश्रा (Amit Mishra)
पिछले साल अनसोल्ड रहने के बाद अमित शर्मा (Amit Mishra) ने अपने बेस प्राइस खटा दिया है। उन्होंने इसे 1.5 करोड़ रुपये से 50 लाख रुपये कर दिया है। वह आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम पर 166 विकेट हैं और साथ ही तीन हैट्रिक भी उनके नाम हैं। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में हरियाणा (Haryana) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। 8 मैचों में 5.62 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए। इस बार आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में होना है। ऐसे में इन्हें खरीदार मिल सकता है। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी फ्रेंचाइजी इनके लिए जा सकती हैं, जिनके पास पर्स में कम पैसा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी दिलचस्पी दिखा सकती है।
पीयूष चावला (Piyush Chawla)
पीयूष चावला (Piyush Chawla) का भी बेस प्राइस 50 लाख है। मुंबई इंडियंस (MI) से रिलीज होने के बाद मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। 33 साल के इस गेंदबाज ने 165 मैच में 7.88 की इकोनॉमी से 157 विकेट लिए हैं। गुजरात के लिए सैयद मुश्ताक अली (SMAT) में इन्होंने 6 मैच में 6.80 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास भी ज्यादा स्पिन विकल्प नहीं है।
इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का बेस प्राइस भी 50 लाख है। वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी समय से टीम इंडिया (Team India) के हिस्सा नहीं थे। अब वह टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ज्यादा खेलते नहीं दिखते। वह रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीच मैच के दौरान चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए। आईपीएल (IPL) तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह भी कहना मुश्किल है। ऐसे में वह इस बार भी अनसोल्ड रह सकते हैं।