Impact Player Rule in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजियों से जुड़े कोचों और विशेषज्ञों को लगता है कि आगामी सत्र में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ (Impact Player Rule) रखने का नया नियम कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के लिये अपने करियर के अंत में ‘दूसरा मौका’ हो सकता है। टीम को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ (Impact Player) के इस्तेमाल करने के लिए मैच से पहले 15 में चार खिलाड़ियों का नाम देना होगा। ये खिलाड़ी टीम की पारी के दौरान 14वें ओवर तक किसी भी समय सब्सीट्यूट के तौर पर आ सकते हैं। इसके साथ पेंच यह है कि अगर प्लेइंग 11 में 4 विदेशी खिलाड़ी हैं तो इंपैक्ट खिलाड़ी (Impact Player) भारतीय ही होगा।

अगर प्लेइंग 11 में तीन विदेशी खिलाड़ी हों तो एक विदेशी खिलाड़ी ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर दूसरे की जगह आ सकता है। इसे इत्तेफाक कह सकते हैं कि चार अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी में 50 लाख रूपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है जबकि इन भारतीयों का करियर लगभग खत्म ही है, जिसमें 166 विकेट लेने वाले 40 वर्षीय अमित मिश्रा (Amit Mishra ), 157 विकेट लेने वाले 34 साल के पीयूष चावला (Piyush Chawla), 92 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और 84 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) हैं।

अमित मिश्रा (Amit Mishra ) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा, जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विजय दहिया (Vijay Dahiya) की कोच कम मेंटोर की जोड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को शामिल किया और गुजरात टाइटंस (GT) के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Aashish Nehra) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में मोहित के साथ गेंदबाजी करने के बाद उन्हें मौका देने का फैसला किया। वहीं मुंबई इंडियस (MI) ने पीयूष चावला (Piyush Chawla) को खरीदा।

अमित मिश्रा को लेकर गौतम गंभीर की रणनीति (Gautam Gambhir’s strategy regarding Amit Mishra)

गंभीर के साथ काम कर चुके घरेलू कोच ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अमित मिश्रा (Amit Mishra) को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनके कोचिंग स्टाफ द्वारा चुना जाना बेहतरीन फैसला है। आपको उसका कौशल देखना होगा, वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल है। हां, यह सही है कि वह 40 साल का हो चुके हैं, वह बहुत अच्छा फील्डर नहीं हैं और अंत में छक्के नहीं जड़ सकते। लेकिन आपको पूरे समय के लिये अंतिम एकादश में शामिल करने की जरूरत नहीं है।’’

अमित मिश्रा का इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर होगा इस्तेमाल (Amit Mishra will be used as an impact player)

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को समझे तो अमित मिश्रा (Amit Mishra) को कुछ मैचों में ‘इंपैक्ट प्लेयर ’ खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा। जब जरूरी हो उन्हें आठ ओवर के लिये मैदान में रखो।’’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी और विशेषज्ञ दीप दासगुप्ता को लगता है कि ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम उन सभी खिलाड़ियों के लिये एक वरदान है, जिनके आईपीएल अनुबंध खत्म हो रहे हैं क्योंकि खेल की मांग अब बदल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस (MI) को वानखेड़े में पीयूष चावला (Piyush Chawla) की शायद बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़े। लेकिन अगर वे चेपक में खेलेंगे तो उसकी जरूरत पड़ सकती है? वह अपनी गेंदबाजी से अंतर पैदा कर सकता है। यह नियम ऐसा है जो विशेषज्ञों को खेल में लायेगा। ’’