CSK in IPL Auction 2023: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के दिन दिग्गज कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dawayne Bravo) का विकल्प ढूंढ़ेगी। यानी टीम को ऑलराउंडर की तलाश होगी। जेसन होल्डर (Jason Holder) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसे खिलाड़ी ऑक्शन पूल में होंगे, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम सैम करन (Sam Curran) पर दांव लगाएगी।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सैम करन (Sam Curran) जैसे खिलाड़ी पसंद हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके लिए 11-12 करोड़ रुपये भी खर्च कर सकती है। बता दें कि सैम करन (Sam Curran) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
सैम करन के लिए 11-12 करोड़ तक की बोली (CSK can bid for Sam Curran for 11-12 Crore )
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सैम करन को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि सैम करन (Sam Curran)के लिए वे 11-12 करोड़ तक की बोली लगा सकते हैं। वह डेथ ओवर्स का ध्यान रखेंगे और निचले क्रम की बल्लेबाजी भी कर लेंगे। ऐसे खिलाड़ी धोनी (MS Dhoni) को पसंद हैं।”
सैम करन पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ रहे हैं (Sam Karan has been with Chennai Super Kings before)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वे सैम करन (Sam Curran) पर दांव लगाएंगे। वह पहले भी फ्रेंचाइजी के साथ रहे हैं और धोनी को फैमिलीयरटी पसंद है। हो सकता है वे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए नहीं जाएं और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के विकल्प भी ज्यादा नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि वे कप्तान बनाने के लिए जेसन होल्डर (Jason Holder) की पीछे जाएंगे। वे खिलाड़ी के तौर पर भी सैम करन (Sam Curran) जैसे के पीछे जाएंगे। केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी कप्तानी के लिए उनकी फिलॉप्सी में फिट नहीं बैठता।”