आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। ऐसे में सभी टीमों की नजरें होंगी कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर जो उनकी पारी को अच्छी शुरुआत दे सकें। कई टीमों को लेकर हम बात भी कर चुके हैं। आज हम बात करेंगे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की।

आरसीबी की नजरें होंगी बाएं हाथ के तीन वर्ल्ड क्लास सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन और डेविड वार्नर पर। वहीं राजस्थान रॉयल्स पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन, कैरेबियाई ओपनर शाइ होप और भारत के कैप्ड प्लेयर नितीश राणा पर पूरी जोर आजमाइश करना चाहेगी। आइए एक-एक करके नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर।

डेविड वार्नर

2554 टी20 इंटरनेशनल रन और 5449 आईपीएल रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर पर आरसीबी की नजरें टिकी होंगी। यह टीम सलामी बल्लेबाज की तलाश में है। वहीं विराट कोहली खुद दूसरे विकल्प साबित हो सकते हैं। कोहली इससे पहले भी देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपनिंग करते थे। वार्नर ने आईपीएल में 150 मैच खेले हैं। आरसीबी निश्चित ही उनके टैलेंट और अनुभव को देखते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

क्विंटन डी कॉक

1827 टी20 इंटरनेशनल और 2256 आईपीएल रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक पर भी आरसीबी की नजरें होंगी। अगर वार्नर नहीं तो विराट कोहली की टीम डी कॉक के लिए जोर आजमाइश करेगी। हाल ही में भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज में डी कॉक ने जमकर रन बटोरे थे। 77 आईपीएल मैच खेलने वाले डी कॉक के पास विकेटकीपिंग का फायदा होगा। आरसीबी को विकेटकीपर की दरकार है।

शिखर धवन

192 आईपीएल मैच का अनुभव रखने वाले शिखर धवन ने 5783 रन आईपीएल में बटोरे हैं। इसके अलावा उनके नाम 1759 टी20 इंटरनेशनल रन भी दर्ज हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज करके दूसरी टीमों के लिए मौका बना दिया है। लगातार पिछले दो सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले धवन पर आरसीबी की भी नजरें होंगी।

लियाम लिविंगस्टन

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले लियाम लिविंगस्टन पर आगामी सीजन में भी टीमों की नजरें होंगी। पिछल साल द हंड्रेड, सीपीएल और मौजूदा पीएसएल में भी वह छोटे फॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 9 आईपीएल मैच खेलते हुए 112 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 285 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 160 का है।

उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शतक भी दर्ज है। वह गेंदबाजी भी करते हैं और ऐसे में वह ऑलराउंडर का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। राजस्थान ने उन्हें रिटेन नहीं किया है लेकिन यशस्वी जायसवाल के पार्टनर के तौर पर यह टीम उनके ऊपर दोबारा दांव लगा सकती है।

शाइ होप

पिछले साल इविन लुइस पर दांव लगाने वाली राजस्थान रॉयल्स इस बार दूसरे कैरेबियाई ओपनर शाइ होप पर दांव लगा सकती है। लिविंगस्टन के अलावा होप भी इस टीम के लिए दूसरे ओपनर की होप बन सकते हैं। यशस्वी जायसवाल के तौर पर इस टीम के पास दूसरे ओपनर मौजूद हैं। होप के नाम 18 टी20 इंटरनेशनल में 296 रन दर्ज हैं। हालांकि, अभी तक वह आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। पहली बार उनके ऊपर इस बार बोली लग सकती है।

नितीश राणा

पिछले साल ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नितीश राणा ने आईपीएल के जरिए ही भारतीय टीम में जगह बनाई। उनके नाम 77 आईपीएल मुकाबलों में 1820 रन दर्ज हैं। उन्हें इस साल केकेआर ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स पूरी जोर आजमाइश करेगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता के इस पूर्व खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करने के लिए। वह एक शानदार ओपनिंग के विकल्प भी बन सकते हैं।

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने कोहली को 15 करोड़, मैक्सवेल को 11 करोड़ और सिराज को 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। उसके पर्स में अब 57 करोड़ रुपए बचे हैं। इस टीम को कम से कम इतनी कीमत में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खिलाड़ी खरीदने होंगे।

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में एक टीम अपने दल में ज्यादा से ज्यादा 25 और कम से कम 18 खिलाड़ी शामिल कर सकती है। अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम ने संजू सैमसन को 14 करोड़, जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया। उसके पर्स में 62 करोड़ रुपए बचे हैं।