इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण के लिए ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। नीलामी से पहले हर तरफ खबरें हैं कि कौन सी टीम किस पर दांव लगाएगी। इसी बीच ओपनर्स पर सभी की नजरें टिकी हैं। इसी को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को चेताया है। उन्होंने कहा है कि पिछली बार 1.5 करोड़ में बिकने वाले फाफ डु प्लेसिस पर इस बार फ्रेंचाइजी को ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल ऑक्शन को लेकर बातचीत की और कहा, पिछली बार सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस को 1.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। लेकिन इस बार उनके साथ ऐसा नहीं होगा। अगर सीएसके इस बार फाफ डु प्लेसिस को खरीदना चाहती है तो उन्हें पिछली बार के मुकाबले काफी ज्यादा रकम खर्च करनी होगी। गौरतलब है कि आईपीएल 20221 में फाफ डु प्लेसिस दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
उन्होंने आगे कहा कि, मेरी राय में फाफ डु प्लेसिस की इस बार काफी मांग होगी। अधिकांश टीमें फाफ के लिए बोली लगाएंगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के ही विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी टीमों की पहली पसंद होंगे। डेविड वार्नर को लेकर भी अश्विन ने कहा कि, वह एक मैच विनर हैं और उनकी अहमियत समान ही रहेगी। इस बात को दरकिनार करते हुए कि पिछले साल SRH के साथ उनके क्या विवाद हुए।
भारतीय ओपनर्स के लिए अश्विन ने शिखर धवन और इशान किशन के नाम को लेकर बातचीत की। उनका मानना है कि फ्रेंचाइजीज इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर भी अच्छी बोली लगा सकती हैं। अश्विन ने खुद के चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी को लेकर कहा कि, यह थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि एमएस धोनी की सीएसके के पास मोइन अली के रूप में एक ऑफ स्पिनर पहले से है।
आपको बता दें कि सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है। वहीं अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया था और वह इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। इससे पहले अश्विन पंजाब किंग्स के कप्तान भी रहे चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2009 में सीएसके के साथ डेब्यू किया था।