इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) सबसे अधिक पर्स के साथ उतरेगी। आईपीएल 2022 से पहले एक ठोस टीम तैयार करने के लिए उसके पास 72 करोड़ रुपए हैं। वह इन रुपयों में अधिकतम 8 विदेशी समेत ज्यादा से ज्यादा 23 खिलाड़ी खरीद सकती है। प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपए) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपए) को रिटेन किया है।

वहीं, शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया है। उसके पर्स में अब 48 करोड़ रुपए बचे हैं। वह इतने पैसों में ज्यादा से ज्यादा 21 खिलाड़ी खरीद सकती है। दोनों ही टीमों का ओपनर्स का कोटा पूरा नहीं हुआ है।

ऐसे में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स क्रिस लिन, मार्टिन गप्टिल और इशान किशन, जबकि केकेआर फाफ डुप्लेसिस, शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो को अपने दल में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है?

क्रिस लिन (Chris Lynn)

ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। वह मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे थे, लेकिन वह वहां सिर्फ एक मैच ही खेल पाए। सलामी बल्लेबाज के रूप में वह मयंक अग्रवाल के साथ खतरनाक जोड़ी साबित हो सकते हैं।

क्रिस लिन अपनी टीम को तेज शुरुआत दिला सकते हैं। ऐसे में मयंक अग्रवाल दूसरे छोर से पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद क्रिस लिन भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में माहिर हैं।

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)

कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल में वह तीन टीमों (मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद) के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले।

गप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह दुनिया की विभिन्न टी20 लीग में खेल चुके हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स फिर से गप्टिल पर बड़ी रकम निवेश कर सकती है।

इशान किशन (Ishan Kishan)

पंजाब किंग्स को अगर भारतीय ओपनर की तलाश है तो वह इशान किशन पर बड़ा दांव लगा सकती है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इशान किशन को मुंबई ने रिलीज किया था। दो नई टीमों में से किसी ने भी इशान किशन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हालांकि, नीलामी में पंजाब किंग्स अपने भारी भरकम पर्स का इस्तेमाल करते हुए इशान किशन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। उनका विकेटकीपर होना टीम के लिए प्लस पॉइंट साबित होगा।

फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis)

साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पिछले कुछ साल में आईपीएल में केकेआर के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। नीलामी में फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है, ताकि वह केकेआर के लिए भी काफी रन बना सकें। डुप्लेसिस ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा 400 रन बनाए थे। वह उस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

भारतीय सलामी बल्लेबाजों को ढूंढने वाली हर फ्रैंचाइजी की पहली पसंद शिखर धवन हो सकते है। वह लीग में खेलने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले 3 साल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले 3 साल में 1726 रन बनाए हैं।

इसमें उनके 12 अर्द्धशतक और 2 शतक भी शामिल हैं। धवन टीम को ठोस शुरुआत देने वाले एक बेहतर विकल्प हैं। उनके पास नेतृत्व करने की भी क्षमता है। इन सभी विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स शिखर धवन पर निवेश करने के बारे में सोच सकती है।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

केकेआर को ओपनर के अलावा विकेटकीपर की भी तलाश है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाजों में से एक जॉनी बेयरस्टो दोनों भूमिकाओं में बखूबी फिट बैठते हैं। आईपीएल में उनका रिकॉर्ड बेदाग है। आईपीएल 2019 के बाद से उन्होंने लीग में 7 अर्द्धशतक और एक शतक के साथ 1038 रन बनाए हैं।

वह काफी अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी फ्लेक्सबल (flexible) हैं। उनके पास भले ही किसी टीम का नेतृत्व करने का कोई अनुभव नहीं है, फिर भी वह टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं।