IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कई खिलाड़ियों के नाम को लेकर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं। दो से तीन टीमों के कप्तानों को लेकर भी चर्चाएं हैं। इसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने डेविड वार्नर और श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है।
आकाश चोपड़ा ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा है कि,’डेविड वार्नर के लिए मेरी प्रतिक्रिया ये है कि हैदराबाद के साथ जो हुआ उसे देखकर मुझे लगता है कि उन्हें कोई कप्तान नहीं बनाएगा। वहीं श्रेयस अय्यर की ओर आरसीबी और केकेआर दोनों कप्तानी के लिए देख सकते हैं। बस ये देखने वाली बात होगी कि कितने पैसे खर्च किए जाते हैं।’
मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स बनाए कप्तान!
दूसरी तरफ चोपड़ा ने पंजाब किंग्स की कप्तानी के लिए मयंक अग्रवाल का समर्थन करते हुए कहा कि,’पंजाब को मैं मान रहा हूं कप्तान है उनके पास। मयंक अग्रवाल हैं उनके पास। अगर फिर भी वह (पंजाब) कप्तान की शॉपिंग के लिए गए तो फिर वही होगा कि अनबैलेंस्ड टीम है। ऐसा नहीं है कि वह नए खिलाड़ी हैं। 25 वर्ष के हैं काफी क्रिकेट खेल चुके हैं।’
आगे उन्होंने कहा कि,’छोटे फॉर्मेट में मुझे लगता है कि कप्तान का रोल बहुत अहम रहता है। यहां खेल बहुत जल्दी बदलता है। 14 आईपीएल हमने देखे हैं कि 11 ट्रॉफी रोहित, धोनी और गंभीर के बीच हैं और तीनों आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। ऐसे में कप्तानी का चुनाव कैसे करना है यह बहुत अहम है।’
भारत के पूर्व बल्लेबाज ने इसके अलावा कू पर एक पोस्ट करते हुए नीलामी को लेकर अपना अनुमान लगाया और लिखा कि; दीपक चाहर सबसे महंगे भारतीय गेंदबाजी, युजवेंद्र चहल सबसे महंगे स्पिनर और शाहरुख खान सबसे महंगे अनकैप्ड इंडियन हो सकते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 15 के मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी यानी शनिवार व रविवार को बेंगलुरु में होने हैं। ऑक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाती है। साथ ही 7 टीमों के कप्तान तय हैं। ये भी देखना होगा कि आरसीबी, केकेआर और पंजाब किंग्स किसे अपने कप्तान बनाती हैं।