आईपीएल 2019 नीलामी में मुंबई के शिवम दुबे को चौंकाने वाली कीमत मिली है। उनका बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपए था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने पांच करोड़ देकर उन्हें खरीद लिया। बता दें कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं। शिवम को खरीदने के लिए तमाम टीमों में होड़ थी। सबने उनके लिए बढ़-चढ़ कर बोली लगाई।
शिवम मुंबई के ऑलराउंडर और बेहतरीन लेफ्ट हैंडर हैं। वह बहुत लंबे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। उनकी क्षमता 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने की भी है।
8.40 करोड़ में बिके वाले वरुण चक्रवर्ती, क्रिकेट से पहले कर चुके बतौर आर्किटेक्ट 2 साल काम

25 साल के शिवम ने पिछले सीजन में ही रणजी खेलना शुरू किया था। इस सीजन में उनकी टीम मुंबई कुछ खास नहीं कर पाई है, लेकिन शिवम ने धमाल मचा रखा है। तीन मैच खेल कर ही वह अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं। 3 मैचों की 5 इनिंग में 91.00 की शानदार औसत से 364 रन उनके नाम हैं। 16.75 के औसत से 12 विकेट भी ले चुके हैं।
शिवम मीडियम पेसर हैं। हाल ही में उन्होंने प्रवीण तांबे के एक ओवर में 32 रन ठोंक दिए थे। इसके बाद तो शिवम को सभी जानने लगे। और, 17 दिसंबर, 2018 को उन्होंने दूसरा धमाका कर दिया। बड़ौदा के आर्म स्पिनर स्वनिल सिंह की पांच गेंदों पर पांच छक्के मार दिए और 60 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। उन्होंने सात छक्के, तीन चौके लगाए और आखिरी गेंद को लेग साइड में खेला।
IPL 2019: CSK Squad, MI Squad, KKR Squad, KXIP Squad, RCB Squad, SRH Squad, DC Squad,RR Squad