IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के अगले सीजन यानी 2026 के लिए नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले यानी आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच बने थे, लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब कुमार संगकारा को एक बार फिर से इस टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले संगकारा इस टीम के क्रिकेट निदेशक के पद पर थे और वो अब मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

कुमार संगकारा बने राजस्थान के हेड कोच

कुमार संगकारा अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 सीजन में टीम को कोचिंग दी थी लेकिन एक चौंकाने वाले फैसले के बाद टीम से बाहर हो गए थे। द्रविड़ ने रॉयल्स के आईपीएल 2025 में दूसरे सबसे निचले पायदान पर रहने के बाद फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ लिया था जो आईपीएल में उनका पिछले पांच सालों का सबसे खराब प्रदर्शन था। वहीं दूसरी तरफ अपने क्रिकेट करियर में 47,303 रन बनाने वाले संगकारा वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग देते नजर आएंगे।

कुमार संगकारा साल 2021 से लेकर 2024 तक इस टीम के हेड कोच थे और उनकी कोचिंग में ये टीम 4 साल में दो बार प्लेऑफ तक पहुंची थी। यही नहीं साल 2022 में ये टीम फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन उसे फाइनल में गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी। उस समय टीम के कप्तान संजू सैमसन थे। संजू सैमसन अब राजस्थान टीम का हिस्सा नहीं हैं और वो आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड किए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। राजस्थान ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले 7 खिलाड़ियों को रीलिज किया था जबकि कई खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, नंद्रे बर्गर, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, युद्धवीर सिंह, रविंद्र जड़ेजा (ट्रेड इन), सैम कुरेन (ट्रेड इन), डोनोवन फरेरा (ट्रेड इन)।

रिलीज किए गए खिलाड़ी

कुणाल सिंह राठौड़ (30 लाख रुपये), आकाश मधवाल (1.20 करोड़ रुपये), अशोक शर्मा (30 लाख रुपये), फजल फारूकी (2.00 करोड़ रुपये), कुमार कार्तिकेय (30 लाख रुपये), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़ रुपये), महीश तीक्षणा (4.40 करोड़ रुपये)।