आईपीएल 2026 के लिए इन दिनों खिलाड़ियों का ट्रेड और रिलीज व रिटेंशन की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। उसी बीच एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स में एंट्री हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता खिलाड़ी और तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले शेन वॉटसन अब केकेआर में शामिल हो गए हैं। बतौर खिलाड़ी तो वह संन्यास ले चुके हैं लेकिन अब वह बतौर असिस्टेंट कोच टीम का हिस्सा बने हैं।

तीन साल बाद एक बार फिर शेन वॉटसन आईपीएल में इस रोल में लौटे हैं। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिकी पोंटिंग की कोचिंग में भी उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई थी। 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके वॉटसन अब हेड कोच अभिषेक नायर के साथ टीम को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 44 वर्षीय वॉटसन ने आईपीएल में 2008 से बतौर प्लेयर शिरकत की थी। शेन वॉटसन का बतौर प्लेयर आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। 2018 में चेन्नई की जीत में उन्होंने अहम योगदान निभाया था। फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। 2020 सीजन के अंत में उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच बनाने पर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा,”शेन वॉटसन का केकेआर फैमिली में स्वागत है। उनका अनुभव बतौर प्लेयर और बतौर कोच टीम के काम आएगा।” साथ ही वॉटसन ने कहा,”मैं उत्सुक हूं केकेआर में कोचिंग ग्रुप के साथ काम करने के लिए और कोलकाता को एक और ट्रॉफी जिताने के लिए। मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं केकेआर जैसी आइकॉनिक फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना।”

कैसा रहा शेन वॉटसन का आईपीएल करियर?

शेन वॉटसन ने 2008 से 2020 तक आईपीएल में अपना शानदार खेल दिखाया। गेंद और बल्ले दोनों से उनका कमाल देखने को मिला। उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में 145 मैच खेलते हुए 3874 रन बनाए जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में भी उनके नाम 92 विकेट दर्ज हैं। वह दो बार आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स और फिर 2018 में सीएसके के लिए खिताब भी जीता है।