इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना घरेलू मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स का भी घरेलू मैदान जयपुर का सवाईमान सिंह स्टेडियम नहीं होगा। दोनों फ्रेंचाइजी घरेलू मैचों के लिए नए वेन्यू की तलाश में हैं। इस बीच खबर है कि आरसीबी नवी मुंबई और रायपुर में मैच खेल सकती है। राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले पुणे में हो सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो सकते हैं। बीते दिनों एमसीए ने जानकारी दी थी कि आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स ने उनसे मैच कराने के लिए संपर्क किया है।

नवी मुंबई में पांच मैच और रायपुर में दो मैच

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से बताया, ” आईपीएल 2026 में आरसीबी नवी मुंबई में पांच मैच और रायपुर में दो मैच खेलेगी। आरसीबी के अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद हाल ही में इस व्यवस्था को फाइनल किया है।” आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन पर रोक लगी है। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कुछ मैच यहां होने थे, लेकिन स्टेडियम को प्रशासन से मंजूरी नहीं मिली।

सवाईमान सिंह स्टेडियम को लेकर क्या है पेंच

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) का चुनाव न होने के कारण सवाईमान सिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच नहीं होने की संभावना है। आरसीए के पिछले दो साल से राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक एड-हॉक कमेटी चला रही है। बता दें कि आईपीएल 2026 का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप के बाद मार्च के अंत से मई अंत तक होने की संभावना है।