PBKS AI Playing 11 IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में टीम ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम उपविजेता रही थी और फाइनल में आरसीबी ने उसे हराकर पहली बार खिताब जीता था।
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के कूपर कोनोली और बेन ड्वारशुइस जैसे खिलाड़ियों को जोड़कर अपनी गहराई बढ़ाई है। अब अगर आगामी सीजन में टीम किस प्लेइंग 11 या किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है उस पर नजर डालें तो कुछ स्लॉट एकदम पक्के नजर आ रहे हैं। जनसत्ता.कॉम ने हाल ही में टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 भी बताई थी।
IND vs NZ: मोहम्मद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी, विश्व कप 2027 के प्लान से नहीं बाहर हुए ‘लाला’!
अब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 चुनी गई है। चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी और ग्रोक ने अपनी-अपनी अलग-अलग प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स के लिए बताई हैं। इसमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इन तीनों टीमों का हिस्सा हैं। ओपनिंग में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह, नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर ही दिखने वाले हैं। नंबर 4,5,6,7 की पोजीशन में लगातार बदलाव दिख सकते हैं।
Google Gemini द्वारा चुनी गई पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, कूपर कोनोली/अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुशीर खान, यश ठाकुर, विजयकुमार विशाख
Chat GPT द्वारा चुनी गई पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, कूपर कोनोली, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: विजय कुमार विशाख, मुशीर खान
Grok द्वारा चुनी गई पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, कूपर कोनोली/अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, बेन ड्वारशुइस/लॉकी फर्ग्युसन।
इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल ओवन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़
IPL 2026 के लिए पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद, कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, विशाल निशाद, प्रवीण दुबे।
