IPL 2026 Mock Auction: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी से ठीक पहले स्टार-स्पोर्ट्स पर मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया और इस नीलामी में वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने खरीदा। वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में केकेआर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में खरीदा था, लेकिन इस बार उनकी कीमत में काफी गिरावट देखी गई।
आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को 6 करोड़ में खरीदा
आरसीबी ने वेंकटेश पर जमकर बोली लगाई और उन्हें 6 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ा। यानी वेंकटेश को पिछली नीलामी के मुकाबले पूरे 17.75 करोड़ रुपये कम मिले। इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जमकर पैसे लुटाए और उन्हें 19 करोड़ रुपये में खरीदा। इस मॉक नीलामी में लियान सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर परर हे। लियाम के लिए सीएसके ने आखिरी बोली 18.50 करोड़ की लगाई थी।
आकाशदीप को मिले 5 करोड़
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की बेस प्राइस इस बार दो करोड़ रुपये है, लेकिन उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.5 करोड़ की कीमत पर खरीदा। इस ऑक्शन में केकेआर का प्रतिनिधित्व रॉबिन उथप्पा कर रहे थे। जेमी स्मिथ को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा। इस ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा।
केकेआर ने पथिराना को 13 करोड़ में खरीदा
इस मॉक ऑक्शन में श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना को केकेआर ने 13 करोड़ में खरीदा, इससे पहले केकेआर ने ग्रीन को 30.50 करोड़ में खरीदा था। केकेआर की तरफ से पथिराना दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को सीएसके ने 7.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि सीएसके ने शिवम मावी को भी 2.50 करोड़ में खरीदने में सफलता हासिल की।
रवि बिश्नोई को राजस्थान ने 11.50 करोड़ में खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को 11.50 करोड़ में खरीदा जबकि हैदराबाद ने गेराल्ड कोएत्जी को 8 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया। राहुल चाहर पर भी राजस्थान ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए और अपनी टीम में शामिल किया। राजस्थान का प्रतिनिधित्व इस नीलामी में आकाश चोपड़ा कर रहे थे।
