भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए होने वाली नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है, जो टीम के संतुलन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
कैफ ने खासतौर पर लियाम लिविंगस्टोन, ग्लेन मैक्सवेल और कुछ अन्य खिलाड़ियों के नाम लिए, जो चेन्नई सुपर किंग्स में जान फूंक सकते हैं। सीएसके ने मध्यक्रम के भारतीय खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है, जिन्हें बदलने की जरूरत है। कैफ ने CSK की संभावित बैटिंग लाइन-अप भी बताई।
CSK के पर्स में 43.40 करोड़: 12 खिलाड़ी रिलीज, 16 को किया रिटेन
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Ssuper Kings) ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया और 16 को रिटेन। नीलामी में टीम के पास अब 43.40 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी राशि बची है। मोहम्मद कैफ का मानना है कि CSK (सीएसके) आईपीएल नीलामी में ऐसे क्रिकेटरों पर दांव लगा सकती है जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकें यानी टीम ‘ऑलराउंडर्स पर भरोसा’ रखने की अपनी परंपरा जारी रखेगी।
कैफ का दावा- ग्लेन मैक्सवेल CSK में फिट?
मोहम्मद कैफ ने कहा कि भले ही ग्लेन मैक्सवेल की मार्केट वैल्यू कुछ घटी हो, लेकिन चेन्नई में वह बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ग्लेन मैक्सवेल की वैल्यू कम हुई है, लेकिन अगर वह चेन्नई जाते हैं तो अच्छा करेंगे। वह नई गेंद से ऑफ-स्पिन डाल सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए भी वह ऐसा करते रहे हैं। चेन्नई जैसी पिच पर उनकी गेंदबाजी की और भी ज्यादा वैल्यू होगी।’
लिविंगस्टोन: 5 नंबर पर परफेक्ट और छठे गेंदबाज
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘लियाम लिविंगस्टोन भी चेन्नई को सूट करेंगे। वह पांच नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और छठे गेंदबाज भी बन सकते हैं। एमएस धोनी अब ऊपर बल्लेबाजी नहीं करते, इसलिए उन्हें बैटर्स की जरूरत है। सीएसके (CSK) की परंपरा रही है कि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है और ऑलराउंडर्स को तरजीह देते हैं। ओवरटन खेलते थे क्योंकि वह बल्लेबाजी कर सकते थे, सैम करन भी इसी वजह से खेले। ड्वेन ब्रावो कई साल तक इसलिए खेले और एल्बी मोर्कल भी।’
डेविड मिलर, अभिनव मनोहर के नाम भी सुझाए
मोहम्मद कैफ ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स मिडिल ऑर्डर में भारतीय विकल्प गंवा चुकी है, इसलिए उन्हें नए चेहरों की तलाश रहेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है CSK डेविड मिलर के पीछे जा सकती है। नंबर 5/6 की जगह के लिए अभिनव मनोहर भी एक विकल्प हैं। पहले उनके पास राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी थे, जो परफॉर्म नहीं कर पाए इसलिए अब वह ऐसे खिलाड़ियों की ओर देखेगी जो इस स्लॉट को भर पाएं।’
मोहम्मद कैफ की अनुमानित बैटिंग लाइन-अप
मोहम्मद कैफ के मुताबिक, CSK के पास पहले से कई पक्के खिलाड़ी मौजूद हैं। कैफ के अनुसार, ‘संजू सैमसन और आयुष म्हात्रे ओपन करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ तीन, डेवाल्ड ब्रेविस चार, शिवम दुबे पांच और आंद्रे रसेल या ग्लेन मैक्सवेल छह (अगर मिल जाएं) पर खेलेंगे। एमएस धोनी भी मौजूद हैं।’ मोहम्मद कैफ ने कहा कि टीम को एक स्पिनर, एक बॉलिंग ऑलराउंडर और संभव हो तो एक अच्छा ओपनर भी चाहिए।
