CSK AI Playing 11 IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब रिकॉर्ड 5 बार जीते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और ये टीम दसवें स्थान पर रही थी। इस खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में काफी बदलाव किए और अगले सीजन के लिए हुई मिनी नीलामी में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम में जोड़ा।

एआई ने अगले सीजन के लिए किया सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन

आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, सरफराज खान, राहुल चाहर, मैट हेनरी जैसे खिलाड़ियों को अपने दम में शामिल किया। अब अगले सीजन में सीएसके जोरदार वापसी करना चाहेगी और छठी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी, लेकिन इसके लिए इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए इसका चयन एआई ने किया।

यशस्वी-वैभव ओपनर, रविंद्र जडेजा कप्तान; AI ने IPL 2026 के लिए चुनी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

गूगल जेमिनी ने सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में संजू सैमसन और आयुष म्हात्रे को चुना। सीएसके ने संजू को अपने साथ राजस्थान से ट्रेड करके जोड़ा था। जेमिनी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रखा जबकि ब्रेविस और शिवम दुबे को इसके बाद जगह दी। एमएस धोनी को बैटिंग क्रम में 8वें स्थान पर रखा गया तो वहीं कार्तिक और प्रशांत वीर को भी टीम में जगह दी जिन्हें इस टीम ने 14.20 करोड़ में खरीदा था।

सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन चैट जीपीटी ने भी किया और इस टीम में गेंदबाजी में नूर अहमद, खलील अहमद, नाथन एलिस, मैट हेनरी जैसे खिलाड़ियों को रखा जबकि संजू और आयुष का चयन ओपनर के रूप में किया। चैट जीपीटी ने अपनी टीम में ऋतुराज, ब्रेविस, शिवम दुबे और प्रशांत वीर को रखा। चैट जीपीटी ने अपनी टीम में कार्तिक शर्मा, राहुल चाहर, मैट हेनरी को जगह नहीं दी।

रोहित-कोहली को विजय हजारे टूर्नामेंट में मिली इतनी मैच फीस, प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 10 हजार

गूगल जेमिनी द्वारा चुनी गई सीएसके की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर, एमएस धोनी, राहुल चाहर, मैट हेनरी, नूर अहमद।

चैट जीपीटी द्वारा चुनी गई सीएसके की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, प्रशांत वीर, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद, नाथन एलिस, मैट हेनरी।