आईपीएल 2026 के ऑक्शन अबु धाबी में संपन्न हुए। इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने 25-25 खिलाड़ियों के स्क्वाड पूरे किए। इस ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी चर्चा का विषय बने रहे। प्रशांत वीर जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय बने। वहीं एक बड़े राजनेता के बेटे का भी नाम चर्चा का विषय रहा।

हम बात कर रहे हैं सार्थक रंजन की जिन्हें केकेआर ने उनके 30 लाख के बेस प्राइस में ही खरीदा। सार्थक के पिता एक फेमस पॉलिटिशियन हैं। वहीं यह खिलाड़ी पिछले कई सालों से दिल्ली के लिए भी खेलता आ रहा है। इतना ही नहीं 2016,2017 में जब उनका रणजी डेब्यू हुआ था तो उन्होंने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग भी की थी। सार्थक दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं।

IPL 2026 Auction: 215.45 करोड़ में 77 खिलाड़ी बिके, ये है नीलामी में सोल्ड सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

कौन हैं सार्थक रंजन?

सार्थक रंजन का जन्म 25 सितंबर 1996 को हुआ था। वह बिहार के रहने वाले हैं लेकिन अपने क्रिकेट करियर के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया था। वह बिहार के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से एमपी, मशहूर राजनेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बेटे हैं। सांसद ने बेटे की इस उपलब्धि पर खास पोस्ट भी किया।

सार्थक ने 2017 में अपना रणजी डेब्यू किया था। उससे पहले 2016 में उन्हें लिस्ट ए डेब्यू का मौका विजय हजारे ट्रॉफी में मिला था। एक साल में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के साथ उन्होंने टी20 डेब्यू भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से किया था। सार्थक रंजन की जिंदगी के सबसे बड़े टर्निंग प्वॉइंट की बात करें तो जब वह दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए चुने गए।

यहां से उनकी किस्मत बदल गई। उन्होंने सभी को अपनी पॉवर हिटिंग से प्रभावित किया। उन्होंने 9 मैचों में 146.73 के स्ट्राइक रेट से 449 रन ठोक दिए। वह केकेआर की टीम में कैमरन ग्रीन, अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा समेत कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे।

IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर पर RCB ने लगाया दांव, केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर को 16 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

फिटनेस और शिव भक्ति को लेकर भी पॉपुलर

सार्थक रंजन भगवान शिव के भी परम भक्त हैं। उनके हाथ पर महादेव का टैटू भी बना है। इतना ही नहीं वह अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। वह एक फिट क्रिकेटर के साथ-साथ हैंडसम हंक यंग मैन भी हैं। अब देखना होगा कि वह अपने खेल को लेकर कितनी पॉपुलैरिटी बटोर पाते हैं।

केकेआर का ऑक्शन के बाद पूरा स्क्वाड

रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, कैमरन ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रविंद्र, आकाश दीप।