इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है। इस दौरान पहली बार किसी टीम का कप्तान बोली लगाते दिख सकता है। भारतीय टीम से स्प्लीन इंजरी की वजह से बाहर श्रेयस अय्यर को अबुधाबी में पंजाब किंग्स के डेलीगेशन की अगुआई करते देखा जा सकता है। टीम के कोच रिकी पोंटिंग ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे और वह एशेज में कमेंट्री करते दिखेंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ऑक्शन में आएंगे। वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच हैं, जिसके कप्तान पैट कमिंस हैं।
फ्रेंचाइजियों को 10 दिसंबर (बुधवार) तक ऑक्शन के लिए अपने प्रतिनिधियों के नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को देना था। क्रिकबज ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान का नाम लिस्ट में शामिल किया है। बीसीसीआई और ऑक्शन गाइडलाइंस के मुताबिक ऑक्शन हॉल के अंदर ज्यादा से ज्यादा टीम के 8 सदस्य मौजूद रह सकते हैं और बाहर छह और लोगों को होने की इजाजत होती है। अंतिम समय पर योजनाओं में कुछ बदलाव नहीं हुआ तो अय्यर बोली लगाते दिखेंगे। ऋषभ पंत ऑक्शन का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वह उस सत्र में चोटिल होने के कारण बाहर थे।
रिकी पोंटिंग क्यों नहीं आएंगे अबुधाबी
रिकी पोंटिंग के अबुधाबी आने की संभावना नहीं है। पंजाब किंग्स के हेड कोच का अभी ऑस्ट्रेलिया में एशेज में कमेंट्री के लिए सेवन नेटवर्क के साथ करार है। तीसरा टेस्ट अगले ही दिन 17 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा। कमेंट्री ड्यूटी ही पोंटिंग की गैरमौजूदगी का अकेला कारण नहीं है। पंजाब किंग्स पर्स में 11.5 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी। वह ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ी खरीद सकती है, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी भी हो सकते हैं।
विटोरी होंगे आईपीएल नीलामी का हिस्सा
डेनियल विटोरी एशेज की प्रतिबद्धताओं के बावजूद ऑक्शन में मौजूद रहेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सहयाक कोच ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में अबुधाबी जाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से इजाजत मांगी है। विटोरी का इस पर बयान नहीं आया है, लेकिन सीए के प्रवक्ता ने कहा कि व्यवस्था पिछले साल जैसी ही होगी, जब उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में जेद्दा में ऑक्शन में शामिल होने की इजाजत दी गई थी। ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के बड़े नामों में लखनऊ सुपर जायंट्स के टेबल पर जस्टिन लैंगर और टॉम मूडी जैसे लोग होंगे, जो फ्रेंचाइजी के हेड कोच और ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं।
