इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए जोश इंग्लिस की उपलब्धता को लेकर विवाद पैदा हो गया है। मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी थी कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर अगले सीजन में सिर्फ चार मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लिस अप्रैल 2026 में शादी करने वाले हैं और इसके बाद उनके हनीमून पर जाने की योजना थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 8.6 करोड़ रुपये में जुड़ते ही खबर आई कि इंग्लिस हनीमून टाल सकते हैं। इसके बाद से यह सवाल उठ रहा है कि क्या इंग्लिस की उपलब्धता को लेकर कोई गलतफहमी हुई या उन्होंने आखिरी मिनट में अपनी योजनाएं बदल दीं। इंग्लिस की पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ठगा हुआ महसूस कर रही है।
पंजाब किंग्स ने रिटेंशन की डेडलाइन से सिर्फ 45 मिनट पहले किया रिलीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स के अधिकारी इस बात से नाराज हैं कि उन्हें आखिरी समय में विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने उन्हें बताया था कि वह आईपीएल 2026 के लिए कम समय के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। अब पता चला है कि वह ज्यादा समय तक आईपीएल में खेल सकते हैं। पंजाब किंग्स ने 15 नवंबर को रिटेंशन की डेडलाइन से सिर्फ 45 मिनट पहले बीसीसीआई को इंग्लिस को रिलीज करने के बारे में बताया था। अब उन्हें लगता है कि उनके पास पूरी जानकारी नहीं थी।
बीसीसीआई से संपर्क करेगी पंजाब किंग्स
क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इंग्लिस ने पंजाब को बताया कि उनकी शादी हो रही है और इसलिए अगले सीजन में उनकी उपलब्धता सीमित रहेगी। खास तौर पर उन्होंने संबंधित पंजाब किंग्स के अधिकारियों को बताया था कि उनकी शादी 18 अप्रैल को है और वह उसके तुरंत बाद हनीमून पर जाएंगे। वह मई के आखिर में सिर्फ 10-14 दिनों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। इस बातचीत के आधार पर पंजाब के अधिकारियों ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब वे इस मामले में बीसीसीआई से संपर्क करने वाले हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लगी होड़
ऑक्शन में इंग्लिस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का बोली लगाना पंजाब किंग्स के लिए हैरानी की बात थी। 30 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बोली की होड़ लगी। लखनऊ ने उन्हें 8.6 करोड़ में खरीद लिया। यह उनकी पिछली फीस से 6 करोड़ रुपये ज्यादा है। अब कहा जा रहा है कि इंग्लिस को लेकर जस्टिन लैंगर-टॉम मूडी की जोड़ी (लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच और डायरेक्टर) और डेनियल विटोरी-पैट कमिंस की जोड़ी (सनराइजर्स हैदराबाद के कोच और कप्तान) को पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग से ज्यादा पता था।
इंग्लिस का प्लान कैसे बदला
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बयान नहीं आया है, लेकिन सनराइजर्स के एक प्रतिनिधि ने इंग्लिस के प्लान के बारे में बताया। बॉलिंग कोच वरुण आरोन ने नीलामी के बाद मीडिया से कहा, “देखिए, वह जाहिर तौर पर निजी कारणों से बाहर होने वाले थे। योजना बदल भी सकती है। आपको नहीं पता नीलामी के बाद लोग फैसले बदल सकते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि डैन (विटोरी) और उनके बीच जो रिश्ता है उससे वह शायद उन्हें कुछ और मैच खेलने के लिए मना सकें। और यहीं से उनके लिए बोली लगाने की बात आई।”
लैंगर से इंग्लिस की बातचीत
अब कहा जा रहा है कि इंग्लिस अपना हनीमून टाल सकते हैं और 18 अप्रैल को शादी के तुरंत बाद आईपीएल ड्यूटी के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। एक सोर्स ने कहा, “अब जब उन्हें इतनी अच्छी रकम मिली है तो हो सकता है कि वह सीजन की शुरुआत में ही आ जाएं, शादी के लिए जाएं और उसके तुरंत बाद वापस आ जाएं। लैंगर की इंग्लिस से बातचीत हो रही है।
आईपीएल 2025 में इंग्लिस का प्रदर्शन
पिछले साल इंग्लिस का सीजन बहुत शानदार नहीं रहा था। उन्होंने 11 मैचों में 30.88 के औसत और 162.6 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए। उन्होंने कुछ अहम मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ही मैच सीजन के आखिर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ थे। उन्होंने आखिरी लीग मैच में 42 गेंदों पर 73 रन बनाए। इससे पंजाब किंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर रही। फिर क्वालिफायर 2 में 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की।
