इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी दिसंबर 2025 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। अभी इसकी संभावित तारीखें 13 से 15 दिसंबर बताई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, फ्रेंचाइजी पदाधिकारियों ने बीसीसीआई से हुई बातचीत में इन तारीखों पर चर्चा की है। हालांकि, लीग की गवर्निंग काउंसिल ने अब तक शेड्यूल पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।

इस बार नीलामी भारत में होने की उम्मीद

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार नीलामी भारत में कराने के मूड में है। फ्रेंचाइजियों का भी यही मानना है कि मिनी ऑक्शन देश में ही हो। पिछले दो साल नीलामी विदेश (2023 में दुबई और 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा) में हुई थी।

15 नवंबर तक तय करनी होगी रिटेंशन लिस्ट

फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए 15 नवंबर तक का समय है। इस तारीख तक हर टीम को बताना होगा कि किन खिलाड़ियों को रखना है और किन्हें रिलीज करना है। बड़े बदलाव की उम्मीद ज्यादा नहीं है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ऐसी दो टीमें हैं जो पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद बड़ा फेरबदल कर सकती हैं।

कैमरन ग्रीन हो सकते हैं सबसे हॉट खिलाड़ी

इस बार की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के सबसे चर्चित रहने की संभावना है। चोट की वजह से वह पिछली नीलामी से बाहर रहे थे, लेकिन इस बार कई टीमें उन्हें अपने पाले में लेने के लिए तैयार हैं।

दिसंबर 2025 में फिर बढ़ेगा रोमांच

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी भले छोटी हो, लेकिन इसमें कई बड़े नामों की किस्मत बदल सकती है। बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन इतना तय है कि दिसंबर का महीना फिर क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा रहने वाला है। कौन हैं टेविन इमलाच, जिन्हें वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट में दिया मौका? वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराने में थी अहम भूमिका