IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को दुबई में किया गया था और इस बार फिर से ये नीलामी कई खिलाड़ियों के लिए खुशियां लेकर आया तो कई खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा। एक बार फिर से कई खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो दूसरी तरफ कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें उम्मीद से ज्यादा मिला।
डेविड मिलर को हुआ 5.6 करोड़ का नुकसान
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पिछले सीजन में काफी अच्छी कीमत पर बिके थे, लेकिन इस सीजन में उन्हें घाटा उठाना पड़ा और वो अर्श से सीधे फर्श पर आ गए। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर भी रहे। मिलर को आईपीएल 2025 में गुजरात ने 7.6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2026 में उन्हें महज 2 करोड़ में यानी उनके बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
आकाशदीप को हुआ 7 करोड़ का घाटा
इस सीजन में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी काफी नुकसान हुआ और आईपीएल 2025 में 8 करोड़ में बिकने वाले आकाशदीप को आईपीएल 2026 में सिर्फ एक करोड़ की कीमद पर केकेआर ने खरीदा। 2025 में आकाशदीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था। इसके अलावा आईपीएल 2026 में राहुल त्रिपाठी को भी भारी नुकसान हुई। पिछले सीजन में इन्हें 3.4 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था, लेकिन इस सीजन में उन्हें महज 75 लाख में केकेआर ने खरीदा।
पथिराना को 5 करोड़ का हुआ फायदा
इस बार श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना को जबरदस्त फायदा हुआ। आईपीएल 2025 में उन्हें सीएसके ने 13 करोड़ में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2026 में केकेआर ने उन पर जमकर बोली लगाते हुए उन्हें 18 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा। वेंकटेश अय्यर सबसे ज्यादा घाटा उठाने वाले खिलाड़ी रहे। आईपीएल 2025 में वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2026 में उन्हें आरसीबी ने 7 करोड़ में अपने साथ शामिल किया।
