आईपीएल 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर मंगलवार को अबु धाबी में होगा। इस ऑक्शन में जहां पहले 35 नए खिलाड़ियों को जोड़ने के बाद कुल 350 नामों को टेबल पर लाने की बात सामने आई थी। वहीं अब एक भारतीय खिलाड़ी को इस लिस्ट में जोड़ा गया है। क्रिकबज के अनुसार कभी आईपीएल नहीं खेलने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को फ्रेंचाइजियों की रिक्वेस्ट पर लिस्ट में जोड़ा गया है।
आरसीबी, केकेआर से चेन्नई सुपर किंग्स तक, किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा; देखें पूरी लिस्ट
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से धूम मचाने वाले अभिमन्यू ईश्वरन ने रेड बॉल में तो सालों से जलवा बिखेरा था, लेकिन वह एक टी20 के भी शानदार बल्लेबाज हैं यह अब पता चला। यही कारण है कि उनका नाम आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की लिस्ट में जोड़ा गया है। उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था।
कैसा रहा था अभिमन्यू ईश्वरन का प्रदर्शन?
अभिमन्यू के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सात पारियों में 266 रन बनाए थे। उन्होंने एक शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 130 रन की पारी खेली थी। वहीं एक पारी में उन्होंने 58 रन भी बनाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 44 से ज्यादा की औसत से रन बनाए। यही कारण है कि वह पहली बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं।
अभिमन्यू ईश्वरन ने अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं खेला है। उनके टी20 क्रिकेटर करियर की बात करें तो उनके नाम 41 मैचों की 40 पारियों में 1242 रन दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132 से ज्यादा का है। वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में दो शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं।
कब, कहां और किस टाइम होगा ऑक्शन?
ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। इसका आयोजन 16 दिसंबर मंगलवार के दिन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। ऑक्शन की शुरुआत यूएई के लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगी। किस्मत इसमें से अधिकतम 75 खिलाड़ियों की ही खुल सकती है। सभी टीमों के कुल मिलाकर सिर्फ 75 स्लॉट ही खाली हैं।
