इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)ने 18 साल का सूखा खत्म किया। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले वह चैंपियन बनने के बाद जश्न के दौरान बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के कारण सुर्खियों में रही। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और खबर आ गई कि डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की हिस्सेदारी बेचने का विकल्प तलाश रही है।

विराट कोहली जैसे खिलाड़ी वाली आरसीबी का स्वामित्व पहले विजय माल्या के पास स्वामित्व था, जो अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड चलाता था। इसका संचालन 2012 में बंद हो गया। बाद में माल्या के शराब कारोबार संचालन के अधिग्रहण के बाद आईपीएल की यह टीम डियाजियो के स्वामित्व में आ गई।

डियाजियो को लेकर क्या है रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो ने क्लब के एक हिस्से या पूरी हिस्सेदारी की संभावित बिक्री सहित विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन करने के लिए संभावित सलाहकारों के साथ परामर्श शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार अपनी भारतीय सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के माध्यम से डियाजियो फ्रेंचाइजी का मूल्य लगभग 2 बिलियन डॉलर लगा सकती है।

कीमत करीब 1.05 करोड़ रुपये

रिपोर्ट में सूत्रों ने संकेत दिया कि अंतिम निर्णय अभी लंबित है और कंपनी स्वामित्व बरकरार रखने का भी विकल्प चुन सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भले ही 18वें सीजन में खिताब जीता हो, लेकिन वह सबसे लोकप्रिय आईपीएल फ्रेंचाइजियों में से एक है। उसकी कीमत करीब 1.05 करोड़ रुपये है। 2008 में इस टीम को 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा गया। तब वह आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम थी। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें