प्रत्यूष राज। वसीम जाफर और शॉन टैट आगामी घरेलू सत्र के लिए पंजाब सीनियर टीम के अगले मुख्य कोच बनने की दौड़ में हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के एक पदाधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, हमें पंजाब सीनियर टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए 45 से अधिक आवेदक मिले हैं। इनमें से दो प्रमुख नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट हैं। प्रक्रिया अभी चल रही है। हम अगले सप्ताह तक नाम की घोषणा करेंगे।

त्रिपुरा जाएंगे मंदीप सिंह

इंडियन एक्सप्रेस को यह भी पता चला है कि सीनियर बल्लेबाज मंदीप सिंह आगामी भारतीय घरेलू सत्र के लिए त्रिपुरा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 32 वर्षीय मंदीप सिंह ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं। मंदीप सिंह की कप्तानी में पंजाब ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी।

आविष्कार साल्वी की जगह लेंगे

वसीम जाफर या शान टैट में से कोई एक आविष्कार साल्वी की जगह लेगा। आविष्कार साल्वी अगस्त 2022 में पंजाब टीम के कोच बने थे। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आविष्कार साल्वी के नेतृत्व में पंजाब ने 2022-23 सत्र में सभी तीन घरेलू टूर्नामेंटों के नॉकआउट में जगह बनाई थी। पंजाब की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतिम-4 स्टेज, विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल और रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में बड़ौदा को हराकर पंजाब ने ट्रॉफी जीती और 30 साल का ट्रॉफी सूखा खत्म किया। पंजाब ने पिछला घरेलू खिताब 1992-93 में रणजी ट्रॉफी जीता था।

क्या जाफर अपने मुंबई के साथी की जगह लेंगे?

मार्च 2020 में अपने रिटायरमेंट के बाद वसीम जाफर ने उत्तराखंड और ओडिशा को कोचिंग दी थी। वसीम जाफर ने पहले उत्तराखंड और ओडिशा के मुख्य कोच के रूप में काम किया था और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कोच भी थे। सांप्रदायिक पक्षपात के अप्रिय आरोपों के बाद जाफर का उत्तराखंड के साथ कार्यकाल अचानक समाप्त हो गया था। इसका उन्होंने जोरदार खंडन भी किया था। तब अनिल कुंबले जैसे पूर्व साथी उनके बचाव में आगे आए थे।

31 टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले वसीम जाफर इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच भी हैं और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के भी कोच थे। मुंबई के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने शानदार करियर के अंत में विदर्भ के लिए खेला और लगातार रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप जीता। वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

शाट टेट भी रेस में शामिल

शान टैट पहले एक साल के अनुबंध पर पाकिस्तान के कोच के रूप में काम कर चुके हैं। वह भी मजबूत दावेदारों में से एक हैं। शान टैट को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 2023 पाकिस्तान सुपर लीग में अपना गेंदबाजी कोच भी नियुक्त किया था।