कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने हरफनमौला सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 59 गेंद रहते आठ विकेट से रौंद दिया।
चेन्नई की लगातार पांचवीं हार
सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार है। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके ने लगातार पांचवीं हार का सामना किया। पहले मैच में जीत के बाद टीम छह मैच में दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है।
इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना बल्लेबाजी ऑर्डर बदला था। वह नौवें नंबर पर उतरे थे। जब वह मैदान पर आए टीम का स्कोर 7 विकेट पर 71 रन था। धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने केवल चार गेंदों में केवल एक रन बनाया और सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए।
वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को लेकर उठाए सवाल
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जतिन सपरू ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि क्या धोनी के ऊपर बल्लेबाजी करने से टीम को कुछ फर्क पड़ता। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि धोनी के कारण मैच में कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर वह आउट नहीं होते, तो वह अधिकतम 130 रन बना सकते थे। केकेआर ने इस लक्ष्य (104) को 10.1 ओवर में हासिल कर लिया। हम इसके बजाय रात 11:30 बजे लाइव आते। बस यही अंतर होता।”
पहले भी धोनी पर बयान दे चुके हैं सहवाग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद भी सहवाग ने कहा था कि उन्हें याद नहीं कि धोनी ने कब मैच जिताए है। उन्होंने क्रिकबज से कहा, “आप बस एक या दो मैच याद रख सकते हैं। कोई भी हालिया मैच आपको याद नहीं आता जो उन्होंने जिताए हैं। पिछले पांच सालों से सीएसके 180 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाई है।”